नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के थाना फेज 2 में 3 अगस्त को एक 35 वर्षीय व्यक्ति की हत्या के मामले में नामजद मामला दर्ज कराया गया था. मामले में जांच करते हुए पुलिस ने एक आरोपी को थाना क्षेत्र के परथला चौराहे के पास से गिरफ्तार किया है. मृतक 29 जुलाई को लापता हुआ और 2 अगस्त को ककराला के पास से उसका शव सीवर लाइन में बरामद हुआ था. जिसकी पहचान नबाबुद्दीन उर्फ बब्लू के घरवालों ने की थी.
मुख्य आरोपी की तलाश जारी
पहचान के बाद परिजनों ने नामजद मामला दर्ज कराया था. जिसकी जांच करते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं मुख्य आरोपी सहित दो अभी फरार चल रहे हैं. जिनकी पुलिस तलाश कर रही है, बताया जा रहा है कि घटना के पीछे पैसे का लेन देन है. 3 अगस्त को मृतक के भाई इदरीश ने थाना फेस 2 में अपने भाई के साझेदार इमरान, राजू, साबिर और हाजी इकरामुद्दीन के विरूद्ध उनके भाई को घर से बुलाकर उसकी हत्या कर शव को गटर में फेंक देने के सम्बंध में रिपोर्ट दर्ज करायी थी. जिस पर थाना पुलिस ने धारा 302/201/34 के तहत मामला पंजीकृत किया था.
शव को गटर में फेंका
जांच के दौरान ज्ञात हुआ कि मृतक नबाबुद्दीन उर्फ बब्लू ने पैसा लगाकर साथी इमरान के साथ कबाडे़ का साझे में काम शुरू किया था. कबाडे़ के ठिये पर इमरान का नौकर रहीश उर्फ पहाड़ी भी रहता था. 29 जुलाई को इमरान ने मृतक नबाबुद्दीन को घर से बुलाया और पैसा मांगे जाने पर नौकर रहीश के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी. फिर शव को अपने भाई साबिर के साथ मिलकर सीवर लाइन के गटर में फेक दिया था.
हत्या के अभियुक्त रहीश को थाना कोतवाली गाजियाबाद के परथला चौराहा से गिरफ्तार किया. अभियुक्त ने अपने जुर्म का इकबाल कर लिया है.
पुलिस का क्या है कहना
हत्या का खुलासा किए जाने के संबंध में थाना फेस-2 के प्रभारी निरीक्षक फरमूद अली पुंडीर ने बताया कि पकड़े गए आरोपी की निशानदेही पर मृतक के खून लगे चारपाई के बान, मृतक की चप्पल व मोबाइल फोन का कवर और घटना के समय अभियुक्त रहीश द्वारा पहने हुये खून लगे कपड़े बरामद किए गए हैं.