नई दिल्ली: राजधानी में लगातार क्राइम बढ़ता जा रहा है. जिसको देखते हुए पुलिस काफी सतर्क है. इसी बीच समयपुर बादली इलाके में 18 अक्टूबर को प्रॉपर्टी विवाद में सगे भाई ने ही सगे भाई की हत्या कर दी थी. जिसको पुलिस ने हल कर लिया है. जिसमें पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
नहर में मिली डेड बॉडी
बता दें कि मामला समयपुर बादली थाना पुलिस ने एक ब्लाइंड मर्डर केस को हल किया. दरअसल पुलिस को हैदरपुर बादली नहर के अंतर्गत ट्रीटमेंट प्लांट के पास एक डेड बॉडी मिली. जिसकी उम्र करीब 35 साल थी. डेड बॉडी पर कोई बाहरी चोट के निशान नहीं थे और डेड बॉडी एक लोहे के बॉक्स में मिली थी, जिसे नहर में बहाया गया था. डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए बाबासाहेब आंबेडकर अस्पताल में रखा गया. समयपुर बादली में मामले की छानबीन करते हुए क्रॉस चेक किया गया, तो समयपुर बादली एरिया में विवेक झा नाम के शख्स ने अपने भाई की गुमशुदगी दर्ज कराई थी. जिसके बाद उसके भाई को डेड बॉडी की शिनाख्त के लिए बुलाया गया, तो उसने अपने बड़े भाई दिलीप झा की डेड बॉडी को पहचान लिया.
सख्ती से पूछताछ में हुआ खुलासा
जब पुलिस ने जांच शुरू की, पुलिस को मृतक के भाई पर संदेह हुआ तो पुलिस ने मृतक की पत्नी से पूछताछ की. जिसमें उसने बताया कि उनके पति का भाइयों के साथ कुछ प्रॉपर्टी विवाद भी था. वही आगे की इंटेरोगेशन में विवेक झा ने माना कि उसका भाई के साथ शराब पीने के बाद झगड़ा हुआ था. जिसमें उसने उसकी गला दबाकर हत्या कर दी और उसके शव को एक लोहे की छोटी बॉक्स में डाल कर अपने टेंपो में रखकर मुनक नहर में फेंक दिया था. उसके बाद गुमशुदगी की झूठी रिपोर्ट समयपुर बादली थाने में दर्ज कराई थी. फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और वारदात में कौन-कौन लोग शामिल थे उस सब के लिए पूछताछ जारी है.