नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के मालवीय नगर थाने में एक जमीन विवाद का मामला सामने आया है. दरअसल मालवीय नगर थाने इलाके में चार भाइयों में खानदानी जमीन को लेकर विवाद चल रहा हैं. वहीं चार भाइयों में से एक भाई की मौत हो गई. जिसके बाद तीनों भाइयों ने चौथे भाई की विधवा और उसके बच्चों की कोई मदद नहीं की.
सालों पहले पति का हुआ था निधन
बता दें कि सालों पहले विधवा के पति का निधन हो गया था, जिसके बाद विधवा महिला को देवरों से कोई मदद नहीं मिली तो, महिला खाली जमीन पर झोपड़ी बनाकर अपने बच्चों के साथ रहने लगी. लेकिन महिला 2 दिनों के लिए अपने रिश्तेदार के यहां गई थी.
इसी बीच महिला के देवरों ने उनके सभी सामान को झोपड़ी से बाहर निकाल कर फेंक दिया. जिसके बाद महिला बच्चों के साथ सड़क पर आ गई है. वहीं महिला ने मालवीय नगर थाने में मामला दर्ज कराया है. जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.