नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के द्वारका जिले के बिंदापुर थाने की पुलिस ने 15 साल के एक बच्चे को 24 घंटे के अंदर ढूंढ कर सही सलामत उसके माता-पिता के हवाले किया. डीसीपी के अनुसार बिंदापुर पुलिस को इस बच्चे के खोने की सूचना मिली, जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर इसकी तलाश शुरू कर दी. सब इंस्पेक्टर राम भजन इस बच्चे की तलाश के लिए विभिन्न थानों में सूचना पहुंचाई आसपास के एरिया में सीसीटीवी फुटेज की गहनता से जांच की.
पुलिस की कड़ी मेहनत सतर्कता के चलते पुलिस ने बच्चे को 24 घंटे के अंदर ढूंढ निकाला और सही सलामत उसके माता-पिता तक पहुंचा दिया. वहीं बच्चा मिलने पर बच्चे के माता-पिता ने पुलिस का धन्यवाद भी किया.