नई दिल्ली: बिंदापुर थाना की पुलिस टीम ने एक 13 साल के लापता लड़के को ढूंढ कर उसके माता-पिता को वापस सौंप दिया. वह घर के बाहर से लापता हो गया था.
बुध बाजार लापता हुआ था लड़का
एडिशनल डीसीपी शंकर चौधरी के अनुसार, बिंदापुर थाना एसएचओ की देखरेख में सब इंस्पेक्टर सुदीप कुमार पेट्रोलिंग ड्यूटी पर तैनात थे. तभी उन्हें उत्तम नगर के बुध बाजार इलाके से एक 13 साल के लड़के के लापता होने के बारे में सूचना मिली. इसके बाद बिंदापुर थाना में मामला दर्ज कर लड़के की तलाश शुरू की गई. इस दौरान सब इंस्पेक्टर को जानकारी मिली कि लापता लड़के को द्वारका सेक्टर-12 के आसपास देखा गया है. सूचना मिलते ही सब इंस्पेक्टर लापता लड़के के पिता को लेकर सेक्टर-12 इलाके में पहुंच गए. वहां से लड़के को बरामद कर लिया.