नई दिल्लीः बाबा हरिदास नगर थाने की पुलिस ने झज्जर के रहने वाले दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है, जो हरियाणा से दिल्ली में अवैध तरीके से शराब की तस्करी कर रहे थे. दोनों की पहचान परवीन और रोनक के रूप में हुई है. जिनके पास से पुलिस ने अवैध शराब के 15 कार्टून और एक सैंटरो कार बरामद की है.
डीसीपी संतोष कुमार मीणा के अनुसार बाबा हरिदास नगर एसएचओ की देखरेख में हेड कॉन्स्टेबल समय सिंह, कॉन्स्टेबल राजदीप और सूरज की टीम रात के समय एरिया पेट्रोलिंग कर रही थी. उसी दौरान पुलिस टीम ने बहादुरगढ़ की और से आती हुई एक कार देखी, कार देखने के बाद पुलिस को चालक की गतिविधि संदिग्ध लगी, जिसके बाद पुलिस ने कार को रोकने का इशारा किया.
बरामद हुए में शराब के 750 क्वार्टर
पुलिस द्वारा इशारा किए जाने के बाद चालक ने कार की स्पीड बढ़ा दी और वहां से भागने की कोशिश करने लगा. जिसके बाद पुलिस ने पीछा कर कार को रोक लिया और चालक व उसके साथी को पकड़ लिया. जांच के दौरान पुलिस ने कार से अवैध शराब के 15 कार्टून बरामद किए, जिनमें 750 क्वाटर रखे हुए थे.
एक्साइज एक्ट के तहत दर्ज किया मामला
पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को बताया कि जल्द पैसे कमाना चाहते थे. जिसके लिए उन्होंने शराब के सप्लाई का काम शुरू किया था. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है.