नई दिल्ली: बाबा हरिदास नगर थाने की पुलिस टीम ने जेल से बेल पर रिलीज हुए एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है. साथ ही हथियार भी बरामद किया है. गिरफ्तार किए गए बदमाश का नाम अनिल उर्फ मोनू बताया जा रहा है, जो गोपाल नगर के गंगोत्री एन्क्लेव का रहने वाला है.
मंदिर के पीछे कर रहा था छिपने की कोशिश
डीसीपी एन्टो अल्फोन्स के अनुसार, एसएचओ जगतार सिंह की देख-रेख में कॉन्स्टेबल कृष्ण और सुनील 15 अगस्त के मद्देनजर अलग-अलग इलाकों में निगरानी रख रहे थे. इसी दौरान उन्होंने सुरखपुर रोड स्थित हनुमान मंदिर के पीछे एक व्यक्ति को छिपते हुए देखा, जिसके बाद पुलिस ने शक के आधार पर उसे पकड़ लिया.
जब उससे पुलिस को देखकर छिपने का कारण पूछा गया तो, वह कोई जवाब नहीं दे पाया और उसकी तलाशी में कंट्री मेड पिस्टल और जिंदा कारतूस बरामद की गई. इसके बाद बाबा हरिदास नगर थाने में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया.
अलग-अलग थानों में दर्ज हैं 4 मामले
पूछताछ में पुलिस को पता लगा कि वह कई आपराधिक मामलों में शामिल है और वह 2 दिन पहले ही जेल से बेल पर रिलीज होकर बाहर आया था. जानकारी के अनुसार, इस बदमाश पर बाबा हरिदास नगर, नजफगढ़ और छावला थाने में 4 मामले दर्ज है.