नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में अज्ञात लाशों के मिलने का सिलसिला खत्म नहीं हो पा रहा है. ताजा मामला लोनी थाना क्षेत्र के डाबर तालाब कॉलोनी से सामने आया है. जहां पर एक युवक का अधजला शव बरामद किया गया है. फिलहाल युवक की पहचान नहीं हो पाई है. आशंका है कि युवक की हत्या करने के बाद उसे अलाव की लकड़ियों में जला दिया गया होगा. इससे पहले भी लोनी के पास ट्रोनिका सिटी इलाके में कुछ महीने पहले एक युवती की जलती हुई लाश बरामद की गई थी. जिस मामले में अब तक पुलिस खुलासा नहीं कर पाई है.
ये भी पढे़:-गाजियाबाद: लोनी के तालाब में मिली महिला की लाश, हत्या कर फेंके जाने की आशंका
सुनसान सड़कों का बदमाश उठा रहे फायदा
सर्दी के मौसम आने के बाद वारदातों में रात के समय और सुबह तड़के इजाफा हुआ है. इसकी वजह यह है कि सुबह और रात में सड़कें सुनसान रहती हैं और बदमाश इसका जमकर फायदा उठा रहे हैं. वारदात अंजाम देने के बाद लाश को जला दिया जाता है और किसी को कानों कान भनक तक नहीं लग पाती है.