नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा में लॉकडाउन के दौरान प्रशासन द्वारा सभी शराब की दुकानें बंद कर दी गई है, जिसके बाद शराब माफिया अवैध कारोबार करने वाले तमाम तरीके अपनाकर शराब मिलावटी बनाने में लगे हुए हैं, ऐसा ही एक मामला नोएडा के थाना एक्सप्रेस से आया.
आरोपी करता था मिलावटी शराब बनाने का काम
जहां पुलिस ने एक शख्स को थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है, जो मिलावटी शराब बनाने का काम कर रहा था. उसके पास से पुलिस ने जहां मिलावटी शराब बरामद किया है, वहीं उसमें मिलाने वाले यूरिया भी बरामद किया है. वहीं पुलिस का कहना है पकड़ा गया आरोपी शातिर किस्म का शराब तस्कर है, जिसे गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है.
आरोपी पर पहले से दर्ज हैं कई मामले
बता दें कि आरोपी 2015 में धारा 60/63 आबकारी अधिनियम थाना एक्सप्रेस वे और धारा 110 जी सीआरपीसी थाना एक्सप्रेस वे, 2017 में धारा 60/63/72 आबकारी अधिनियम, थाना एक्सप्रेस वे, 2020 में धारा 60/63 आबकारी अधिनियम थाना एक्सप्रेस वे और अब धारा 63 आबकारी अधिनियम, थाना एक्सप्रेस वे से जेल गया है.
वहीं थाना प्रभारी एक्सप्रेस वे का कहना है कि पकड़ा गया आरोपी शातिर किस्म का शराब तस्कर है, जो इससे पूर्व भी यह शराब तस्करी में जेल जा चुका है.