नई दिल्ली: उत्तम नगर पुलिस ने एक व्यक्ति पर गोली चलाने के मामले में एक शख्स को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार शख्स की पहचान रोहित के रूप में हुई है. डीसीपी संतोष कुमार मीणा के अनुसार उत्तम नगर के विजय नगर इलाके में इको कार ड्राइवर और एक मोटरसाइकिल सवार युवक के बीच किसी बात को लेकर बहस हो गई.
इसी बीच कार ड्राइवर की पत्नी वहां आ गई और बाइक सवार युवक उन्हें धमकी देते हुए वहां से फरार हो गया. लगभग 20 मिनट बाद युवक अपने एक साथी के साथ वापस आया और गली में तीन राउंड फायर किए. जिसमें से एक गोली इको कार ड्राइवर कल्लू सिंह को लग गई. पुलिस को इस मामले की जानकारी मिली तो उत्तम नगर थाना में मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की और फिर वारदात में शामिल रोहित को गिरफ्तार कर लिया. जिससे पूछताछ करने के बाद अब पुलिस मुख्य आरोपी नीरज की तलाश कर रही है.