नई दिल्ली: पूर्व ब्लॉक प्रमुख की हत्या में फरार आरोपी को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया गया. उनकी छह जनवरी को लखनऊ में दिनदहाड़े हत्या कर दी गई थी. आजमगढ़ के पूर्व विधायक सर्वेश सिंह की हत्या के पूर्व ब्लाक प्रमुख गवाह थे. आरोपी के पास से एक पिस्टल और दो कारतूस बरामद किए गए हैं.
हत्याकांड के बाद से फरार चल रहा था आरोपी
गिरधारी उर्फ डॉक्टर नाम का यह आरोपी हत्याकांड के बाद से फरार चल रहा था. उत्तरी बाहरी जिले के एडिशनल डीसीपी घनश्याम बंसल ने बताया कि छह जनवरी को लखनऊ के विभूति खंड में पूर्व ब्लॉक प्रमुख अजित सिंह की तीन बदमाशों ने हत्या कर दी थी. घटना के वक्त अजित सिंह एसयूवी से निकलर शापिंग माल में जा रहे थे.
ये भी पढ़ेः बाबा हरिदास नगर: 35 कार्टून शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार, गाड़ी जब्त
शूटर के तौर पर गिरधारी का नाम आया था सामने
मुख्तार अंसारी के गिरोह से जुड़े अजित सिंह का गैंग मऊ में सक्रिय था. वह आजमगढ़ के सगड़ी से पूर्व विधायक सर्वेश सिंह सिप्पू की हत्या में अहम गवाह भी थे. अजित सिंह की हत्या में शूटर के तौर पर गिरधारी का नाम भी सामने आया था. स्पेशल स्टाफ की टीम को गुप्त सूचना मिली कि एक कुख्यात बदमाश रोहिणी सेक्टर-11 में हत्यारों के साथ मौजूद है. पुलिस ने छापा मारकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल पुलिस लगातार आरोपी से पूछताछ में जुटी हुई है.