ETV Bharat / jagte-raho

लखनऊ में पूर्व ब्लॉक प्रमुख की हत्या का फरार आरोपी दिल्ली में गिरफ्तार - लखनऊ से फरार आरोपी दिल्ली से गिरफ्तार

उत्तरी बाहरी जिले की स्पेशल स्टाफ टीम ने पूर्व ब्लॉक प्रमुख की हत्या में फरार आरोपी को गिरफ्तार किया है. उसकी गिरफ्तारी दिल्ली से हुई है.

absconding accused arrested in delhi for killing former block chief in Lucknow
गिरफ्त मेंं हत्यारोपी
author img

By

Published : Jan 12, 2021, 6:12 PM IST

नई दिल्ली: पूर्व ब्लॉक प्रमुख की हत्या में फरार आरोपी को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया गया. उनकी छह जनवरी को लखनऊ में दिनदहाड़े हत्या कर दी गई थी. आजमगढ़ के पूर्व विधायक सर्वेश सिंह की हत्या के पूर्व ब्लाक प्रमुख गवाह थे. आरोपी के पास से एक पिस्टल और दो कारतूस बरामद किए गए हैं.

हत्या का फरार आरोपी दिल्ली में गिरफ्तार

हत्याकांड के बाद से फरार चल रहा था आरोपी
गिरधारी उर्फ डॉक्टर नाम का यह आरोपी हत्याकांड के बाद से फरार चल रहा था. उत्तरी बाहरी जिले के एडिशनल डीसीपी घनश्याम बंसल ने बताया कि छह जनवरी को लखनऊ के विभूति खंड में पूर्व ब्लॉक प्रमुख अजित सिंह की तीन बदमाशों ने हत्या कर दी थी. घटना के वक्त अजित सिंह एसयूवी से निकलर शापिंग माल में जा रहे थे.


ये भी पढ़ेः बाबा हरिदास नगर: 35 कार्टून शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार, गाड़ी जब्त


शूटर के तौर पर गिरधारी का नाम आया था सामने
मुख्तार अंसारी के गिरोह से जुड़े अजित सिंह का गैंग मऊ में सक्रिय था. वह आजमगढ़ के सगड़ी से पूर्व विधायक सर्वेश सिंह सिप्पू की हत्या में अहम गवाह भी थे. अजित सिंह की हत्या में शूटर के तौर पर गिरधारी का नाम भी सामने आया था. स्पेशल स्टाफ की टीम को गुप्त सूचना मिली कि एक कुख्यात बदमाश रोहिणी सेक्टर-11 में हत्यारों के साथ मौजूद है. पुलिस ने छापा मारकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल पुलिस लगातार आरोपी से पूछताछ में जुटी हुई है.

नई दिल्ली: पूर्व ब्लॉक प्रमुख की हत्या में फरार आरोपी को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया गया. उनकी छह जनवरी को लखनऊ में दिनदहाड़े हत्या कर दी गई थी. आजमगढ़ के पूर्व विधायक सर्वेश सिंह की हत्या के पूर्व ब्लाक प्रमुख गवाह थे. आरोपी के पास से एक पिस्टल और दो कारतूस बरामद किए गए हैं.

हत्या का फरार आरोपी दिल्ली में गिरफ्तार

हत्याकांड के बाद से फरार चल रहा था आरोपी
गिरधारी उर्फ डॉक्टर नाम का यह आरोपी हत्याकांड के बाद से फरार चल रहा था. उत्तरी बाहरी जिले के एडिशनल डीसीपी घनश्याम बंसल ने बताया कि छह जनवरी को लखनऊ के विभूति खंड में पूर्व ब्लॉक प्रमुख अजित सिंह की तीन बदमाशों ने हत्या कर दी थी. घटना के वक्त अजित सिंह एसयूवी से निकलर शापिंग माल में जा रहे थे.


ये भी पढ़ेः बाबा हरिदास नगर: 35 कार्टून शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार, गाड़ी जब्त


शूटर के तौर पर गिरधारी का नाम आया था सामने
मुख्तार अंसारी के गिरोह से जुड़े अजित सिंह का गैंग मऊ में सक्रिय था. वह आजमगढ़ के सगड़ी से पूर्व विधायक सर्वेश सिंह सिप्पू की हत्या में अहम गवाह भी थे. अजित सिंह की हत्या में शूटर के तौर पर गिरधारी का नाम भी सामने आया था. स्पेशल स्टाफ की टीम को गुप्त सूचना मिली कि एक कुख्यात बदमाश रोहिणी सेक्टर-11 में हत्यारों के साथ मौजूद है. पुलिस ने छापा मारकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल पुलिस लगातार आरोपी से पूछताछ में जुटी हुई है.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.