ETV Bharat / jagte-raho

AATS की टीम ने दो ऑटो-लिफ्टर को किया गिरफ्तार, 9 दोपहिया वाहन बरामद - AATS टीम ने दक्षिण पश्चिम जिले में ऑटो लिफ्टर को गिरफ्तार किया

दक्षिण पश्चिम जिले AATS की टीम ने दो शातिर ऑटो-लिफ्टर को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से 5 स्कूटी और 4 मोटरसाइकिल को बरामद किया गया है.

AATS team from South West district arrested two auto-lifters
AATS की टीम ने दो ऑटो-लिफ्टर को गिरफ्तार किया
author img

By

Published : Dec 4, 2020, 11:36 AM IST

Updated : Dec 7, 2020, 1:45 AM IST

नई दिल्ली: दक्षिण पश्चिम जिले की AATS टीम ने दो ऑटो-लिफ्टर को गिरफ्तार किया है. इनकी गिरफ्तारी से टीम ने 5 स्कूटी और 4 मोटरसाइकिल को बरामद की हैं. गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों की पहचान अल्बर्ट और राजू नाम के रुप में की गई है. आरोपी अल्बर्ट दिल्ली के बिजवासन गांव का रहने वाला है, तो वहीं दूसरा आरोपी राजू नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के पास का रहने वाला है.

AATS की टीम ने दो ऑटो-लिफ्टर को गिरफ्तार किया

'आरोपियों को पकड़ने के लिए जाल बिछाया'

दक्षिण पश्चिम जिले के क्षेत्र में चोरी की बढ़ती घटनाओं को ध्यान में रखते हुए AATS की टीम का गठन किया गया. AATS की टीम को एक गुप्त सूचना मिली जिसमें पता चला कि दो ऑटोलिफ्टर्स चोरी के दो पहिया वाहन को बेचने के लिए एम्स के ट्रॉमा सेटंर के पास आने वाले है. सचूना मिलने के तुंरत बाद AATS की टीम ने आरोपियों को पकड़ने के लिए जाल बिछाया. जिसके बाद आरोपियों का पीछ कर उन्हें पकड़ लिया . पूछताछ करने पर आरोपी टीम को कोई दस्तावेज नहीं दिखा सके. निरंतर पूछताछ करने पर दोनों आरोपियों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया. जिसके बाद टीम ने आरोपी की निशानदेही पर अलग अलग जगहों से चोरी की मोटरसाइकिल व स्कूटी को भी बरामद कल लिया.

आरोपियों से लगातार पूछताछ जारी

आरोपियों ने खुलासा करते हुए बताया कि वह मादक पदार्थों के सेवन के आदी है और वह क्षेत्र में चोरी और डकैती की घटनाओं में शामिल है. दोनों आरोपियों पर पहले भी दिल्ली के अलग-अलग थाने में आपराधिक लूट जैसे मुकदमें चल रहे है .फिलहाल पुलिस टीम ने आरोपियों को गिरफ्तर कर लगातार पूछताछ कर रही है .

नई दिल्ली: दक्षिण पश्चिम जिले की AATS टीम ने दो ऑटो-लिफ्टर को गिरफ्तार किया है. इनकी गिरफ्तारी से टीम ने 5 स्कूटी और 4 मोटरसाइकिल को बरामद की हैं. गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों की पहचान अल्बर्ट और राजू नाम के रुप में की गई है. आरोपी अल्बर्ट दिल्ली के बिजवासन गांव का रहने वाला है, तो वहीं दूसरा आरोपी राजू नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के पास का रहने वाला है.

AATS की टीम ने दो ऑटो-लिफ्टर को गिरफ्तार किया

'आरोपियों को पकड़ने के लिए जाल बिछाया'

दक्षिण पश्चिम जिले के क्षेत्र में चोरी की बढ़ती घटनाओं को ध्यान में रखते हुए AATS की टीम का गठन किया गया. AATS की टीम को एक गुप्त सूचना मिली जिसमें पता चला कि दो ऑटोलिफ्टर्स चोरी के दो पहिया वाहन को बेचने के लिए एम्स के ट्रॉमा सेटंर के पास आने वाले है. सचूना मिलने के तुंरत बाद AATS की टीम ने आरोपियों को पकड़ने के लिए जाल बिछाया. जिसके बाद आरोपियों का पीछ कर उन्हें पकड़ लिया . पूछताछ करने पर आरोपी टीम को कोई दस्तावेज नहीं दिखा सके. निरंतर पूछताछ करने पर दोनों आरोपियों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया. जिसके बाद टीम ने आरोपी की निशानदेही पर अलग अलग जगहों से चोरी की मोटरसाइकिल व स्कूटी को भी बरामद कल लिया.

आरोपियों से लगातार पूछताछ जारी

आरोपियों ने खुलासा करते हुए बताया कि वह मादक पदार्थों के सेवन के आदी है और वह क्षेत्र में चोरी और डकैती की घटनाओं में शामिल है. दोनों आरोपियों पर पहले भी दिल्ली के अलग-अलग थाने में आपराधिक लूट जैसे मुकदमें चल रहे है .फिलहाल पुलिस टीम ने आरोपियों को गिरफ्तर कर लगातार पूछताछ कर रही है .

Last Updated : Dec 7, 2020, 1:45 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.