ETV Bharat / jagte-raho

गाजियाबाद: हिंडन नदी किनारे काम कर रहा युवक अचानक हुआ लापता, परिवार वाले परेशान - ऑपरेशन खुशी

यूपी के जिला गाजियाबाद में साहिबाबाद के अर्थला इलाके का एक युवक हिंडन नदी के किनारे खेत पर रविवार दोपहर काम करने आया था. जिसके बाद उसका कुछ आता-पता नहीं है. जिसकी पुलिस को सूचना दी गई है. वहीं परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है, लेकिन अभी तक गुमशुदा युवक का कहीं पता नहीं है.

A young man missing on working on banks of Hindon river of Ghaziabad
युवक अचानक हुआ लापता
author img

By

Published : Sep 21, 2020, 3:53 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: जनपद गाजियाबाद में नदी के पास खेत पर काम कर रहा 19 साल का युवक संदिग्ध हालत में गायब हो गया. युवक का नाम तरुण है, जो साहिबाबाद के अर्थला इलाके का रहने वाला है. तरुण रविवार दोपहर हिंडन नदी के किनारे खेत पर काम करने आया था. करीब 1:00 बजे से उसका कुछ पता नहीं चला. जिसके बाद मामले की सूचना सिहानी गेट पुलिस को दी गई. फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है. परिवार के लोग इस बात का भी शक जाहिर कर रहे हैं कि कहीं लड़का हिंडन नदी में तो नहीं डूब गया. वहीं नदी में लड़के की तलाश के लिए गोताखोर भी बुलाये गए हैं.

युवक अचानक हुआ लापता
नहीं रुक रहे पिता के आंसूलापता हुए युवक तरुण के पिता के आंसू नहीं रुक रहे हैं और लगातार हिंडन नदी के किनारे बैठे हुए हैं. उन को समझाने की कोशिश हर कोई कर रहा है. वहीं गोताखोर भी लगातार दूर-दूर तक लड़के की तलाश में लगे रहे. लेकिन अब तक कामयाबी हाथ नहीं लगने से सभी मायूस हैं. किसी को समझ नहीं आ रहा कि खेत पर काम कर रहा तरुण आखिर गायब कहां हो गया.गाजियाबाद पुलिस ने ऑपरेशन खुशी चलाया हुआ है. जिसके तहत लापता बच्चों को उनके परिवारों से मिलवाया जा रहा है. हालांकि इस बार गायब होने वाला नाबालिग नहीं है. लेकिन फिर भी परिवार को पुलिस से आस है कि तरुण को पुलिस तलाश कर ले आएगी. जिससे उनके परिवार की खुशियां वापस लौट आएंगी.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: जनपद गाजियाबाद में नदी के पास खेत पर काम कर रहा 19 साल का युवक संदिग्ध हालत में गायब हो गया. युवक का नाम तरुण है, जो साहिबाबाद के अर्थला इलाके का रहने वाला है. तरुण रविवार दोपहर हिंडन नदी के किनारे खेत पर काम करने आया था. करीब 1:00 बजे से उसका कुछ पता नहीं चला. जिसके बाद मामले की सूचना सिहानी गेट पुलिस को दी गई. फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है. परिवार के लोग इस बात का भी शक जाहिर कर रहे हैं कि कहीं लड़का हिंडन नदी में तो नहीं डूब गया. वहीं नदी में लड़के की तलाश के लिए गोताखोर भी बुलाये गए हैं.

युवक अचानक हुआ लापता
नहीं रुक रहे पिता के आंसूलापता हुए युवक तरुण के पिता के आंसू नहीं रुक रहे हैं और लगातार हिंडन नदी के किनारे बैठे हुए हैं. उन को समझाने की कोशिश हर कोई कर रहा है. वहीं गोताखोर भी लगातार दूर-दूर तक लड़के की तलाश में लगे रहे. लेकिन अब तक कामयाबी हाथ नहीं लगने से सभी मायूस हैं. किसी को समझ नहीं आ रहा कि खेत पर काम कर रहा तरुण आखिर गायब कहां हो गया.गाजियाबाद पुलिस ने ऑपरेशन खुशी चलाया हुआ है. जिसके तहत लापता बच्चों को उनके परिवारों से मिलवाया जा रहा है. हालांकि इस बार गायब होने वाला नाबालिग नहीं है. लेकिन फिर भी परिवार को पुलिस से आस है कि तरुण को पुलिस तलाश कर ले आएगी. जिससे उनके परिवार की खुशियां वापस लौट आएंगी.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.