नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली के सटे गाजियाबाद और नोएडा पुलिस ने मिलकर एनसीआर में एक ऐसे फर्जी कॉल सेंटर को पकड़ा है. जिसने लाइफ इंश्योरेंस के नाम पर लाखों रुपए की ठगी की थी. इस मामले में पुलिस ने 15 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
मंगलवार को नोएडा पुलिस को सूचना मिली थी कि गाजियाबाद के इंदिरापुरम इलाके में एक फर्जी कॉल सेंटर चल रहा है. इस कॉल सेंटर में मौजूद कर्मचारी फर्जीवाड़ा कर रहे हैं. पुलिस ने बताया कि ये गिरोह लाइफ इंश्योरेंस के नाम पर लोगों को फोन कॉल किया करते थे और उनसे कहते थे कि उनके इंश्योरेंस पॉलिसी को बंद किया जा रहा है. और उनके पैसे को भी ब्लॉक किया जाएगा.
मोटी रकम वसूली जाती थी
पॉलिसी धारक इसके बाद डर जाता था और इनके बताए अकाउंट में पैसा ट्रांसफर कर देता था. दरअसल इन लोगों ने एक ऑनलाइन डाटा कंपनी से कई इंश्योरेंस कंपनियों का डाटा खरीदा था और पॉलिसी धारकों को फोन करके उसकी डिटेल इस तरह बताते थे जिससे पॉलिसी धारक को यकीन हो जाता था कि फोन कॉल इंश्योरेंस कंपनी से आया है. और कुछ तो गड़बड़ हुई है. इसको ठीक करने के एवज में मोटी रकम वसूली जाती थी. अब तक लाखों रुपए की वसूली दर्जनों लोगों से की जा चुकी थी.
पासबुक,डेबिट और क्रेडिट कार्ड बरामद
पुलिस ने इनके पास से भारी मात्रा में पासबुक,डेबिट और क्रेडिट कार्ड बरामद किए हैं. यही नहीं इनके पास से भारी मात्रा में पॉलिसी धारकों का डाटा भी बरामद किया गया है. बता दें कि पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि इनको यह डाटा किस कंपनी ने मुहैया कराया था.