ETV Bharat / jagte-raho

द्वारका: 3 स्नैचर और एक रिसीवर सहित, 4 अरेस्ट - बंदूक की नोक

द्वारका नार्थ थाने की पुलिस टीम ने स्नैचिंग करने वाले 3 बदमाश और एक रिसीवर को गिरफ्तार किया है. इन तीनों के द्वारा लूटी गई ज्वैलरी को खरीदने वाले एक ज्वैलर को भी गिरफ्तार कर लिया है.

4 arrested including 3 snatchers and one receiver in Dwarka
आर पी मीणा ,एडिशनल डीसीपी द्वारका
author img

By

Published : Mar 19, 2020, 11:43 AM IST

नई दिल्ली: द्वारका नार्थ थाने की पुलिस टीम ने स्नैचिंग करने वाले 3 बदमाश और एक रिसीवर को गिरफ्तार किया है. एडिशनल डीसीपी आर पी मीणा ने बताया कि पुलिस टीम को एक पीसीआर कॉल मिली थी, जिसमें एक लड़के ने बताया कि दो बदमाशों ने बंदूक की नोक पर उसकी बहन से लूट की वारदात को अंजाम दिया है. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने पीड़ित महिला से मुलाकात की.

पुलिस टीम ने स्नैचिंग करने वाले 3 बदमाश और एक रिसीवर को गिरफ्तार किया है.

बंदूक की नोक पर की लूटी

पूछताछ में महिला ने बताया कि जब वह अपने भाई और बहन के साथ कहीं जा रही थी तो उसका भाई एक सुपर मार्केट के पास कार रोककर कुछ सामान खरीदने के लिए उसके अंदर चला गया. इसी दौरान बाइक पर सवार दो युवकों ने बंदूक की नोक पर उसकी बहन की सोने की चेन और अंगूठी लूट ली, मामले को गंभीरता से लेते हुए, एसीपी द्वारका राजेंद्र सिंह की देखरेख में टीम बनाई गई.

3 बदमाश और 1 रिसीवर गिरफ्तार

जिसमे द्वारका नॉर्थ एसएचओ संजय कुंडू, एसआई वीर सिंह, हेड कांस्टेबल जितेंद्र, कुलदीप, राजेंद्र, कॉन्स्टेबल राजू, सुनील, बच्चू सिंह, प्रमोद और संदीप की टीम ने वारदात वाली जगह के कई सीसीटीवी फुटेज खंगाले. जिसमें पुलिस ने एक पंकज नाम के लुटेरे को पहचान लिया. जिसके बाद पुलिस ने इसकी निशानदेही पर इसके साथ ही मनप्रीत और मुख्तियार को भी गिरफ्तार कर लिया. इसके अलावा इसकी निशानदेही पर पुलिस ने इन तीनों के द्वारा लूटी गई ज्वैलरी को खरीदने वाले एक ज्वैलर को भी गिरफ्तार कर लिया है.

पहले भी दे चुके थे अंजाम

पूछताछ के दौरान उन्होंने बताया कि इस वारदात को अंजाम देने से पहले उन्होंने द्वारका में चैन स्नैचिंग की एक और वारदात को अंजाम दिया था. इसके अलावा इन तीनों ने मिलकर द्वारका इलाके में स्नैचिंग, लूटपाट और चोरी की लगभग 11 वारदातों को अंजाम दिया है. आगे की पूछताछ में पुलिस को पता चला कि मनप्रीत पर डकैती, चोरी, स्नैचिंग और आर्म्स एक्ट के लगभग 15 मामले दर्ज है. जबकि पंकज पर स्नैचिंग, वाहन चोरी, आर्म्स एक्ट और सेंधमारी के 10 मामले दर्ज हैं. वहीं आरोपी मुख्तियार पर हत्या की कोशिश और लूटपाट के दो मामले दर्ज हैं.

नई दिल्ली: द्वारका नार्थ थाने की पुलिस टीम ने स्नैचिंग करने वाले 3 बदमाश और एक रिसीवर को गिरफ्तार किया है. एडिशनल डीसीपी आर पी मीणा ने बताया कि पुलिस टीम को एक पीसीआर कॉल मिली थी, जिसमें एक लड़के ने बताया कि दो बदमाशों ने बंदूक की नोक पर उसकी बहन से लूट की वारदात को अंजाम दिया है. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने पीड़ित महिला से मुलाकात की.

पुलिस टीम ने स्नैचिंग करने वाले 3 बदमाश और एक रिसीवर को गिरफ्तार किया है.

बंदूक की नोक पर की लूटी

पूछताछ में महिला ने बताया कि जब वह अपने भाई और बहन के साथ कहीं जा रही थी तो उसका भाई एक सुपर मार्केट के पास कार रोककर कुछ सामान खरीदने के लिए उसके अंदर चला गया. इसी दौरान बाइक पर सवार दो युवकों ने बंदूक की नोक पर उसकी बहन की सोने की चेन और अंगूठी लूट ली, मामले को गंभीरता से लेते हुए, एसीपी द्वारका राजेंद्र सिंह की देखरेख में टीम बनाई गई.

3 बदमाश और 1 रिसीवर गिरफ्तार

जिसमे द्वारका नॉर्थ एसएचओ संजय कुंडू, एसआई वीर सिंह, हेड कांस्टेबल जितेंद्र, कुलदीप, राजेंद्र, कॉन्स्टेबल राजू, सुनील, बच्चू सिंह, प्रमोद और संदीप की टीम ने वारदात वाली जगह के कई सीसीटीवी फुटेज खंगाले. जिसमें पुलिस ने एक पंकज नाम के लुटेरे को पहचान लिया. जिसके बाद पुलिस ने इसकी निशानदेही पर इसके साथ ही मनप्रीत और मुख्तियार को भी गिरफ्तार कर लिया. इसके अलावा इसकी निशानदेही पर पुलिस ने इन तीनों के द्वारा लूटी गई ज्वैलरी को खरीदने वाले एक ज्वैलर को भी गिरफ्तार कर लिया है.

पहले भी दे चुके थे अंजाम

पूछताछ के दौरान उन्होंने बताया कि इस वारदात को अंजाम देने से पहले उन्होंने द्वारका में चैन स्नैचिंग की एक और वारदात को अंजाम दिया था. इसके अलावा इन तीनों ने मिलकर द्वारका इलाके में स्नैचिंग, लूटपाट और चोरी की लगभग 11 वारदातों को अंजाम दिया है. आगे की पूछताछ में पुलिस को पता चला कि मनप्रीत पर डकैती, चोरी, स्नैचिंग और आर्म्स एक्ट के लगभग 15 मामले दर्ज है. जबकि पंकज पर स्नैचिंग, वाहन चोरी, आर्म्स एक्ट और सेंधमारी के 10 मामले दर्ज हैं. वहीं आरोपी मुख्तियार पर हत्या की कोशिश और लूटपाट के दो मामले दर्ज हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.