नई दिल्लीः साउथ दिल्ली के स्पेशल स्टाफ की टीम ने स्नैचिंग के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से चोरी का सामान भी बरामद किया गया है. बता दें कि साउथ दिल्ली के इलाके में चोरी की घटनाओं में इजाफा हो रहा था. इसके लिए साउथ दिल्ली की स्पेशल स्टाफ ने एक टीम का गठन किया.
गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम आशिफ और विक्रम दास है. आरोपियों के पास से चोरी के 9 मोबाइल फोन और एक मोटर साइिकल बरामद किया गया है. आरोपी आशिफ के ऊपर पहले से ही 2 मामले दर्ज हैं. वहीं दूसरे आरोपी विक्रम दास के ऊपर 1 मामले दर्ज हैं.
पुलिस ने दोनों आरोपियों से 10 मामले को सुलझा लिया है. फिलहाल स्पेशल स्टाफ की टीम के गिरफ्त में आए दोनों आरोपियों से लगातार पूछताछ जारी है. साथ ही आशंका जताई जा रही है कि इन आरोपियों से कई और बड़े मामले का खुलासा हो सकता है.