नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के बिजली विभाग में घोटाले का आरोप लगा है. आरोप है कि विभाग के कर्मचारी और निजी बैंक कर्मियों की साठगांठ से 1 करोड़ 27 लाख का घोटाला हुआ है.
आरोप है कि बिजली विभाग के कर्मचारी और निजी बैंक कर्मियों की साठगांठ से पिछले एक साल से घोटाला कर उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन को चूना लगाया जा रहा है. इसी को लेकर बिजली विभाग के अधिकारी ने नोएडा पुलिस से शिकायत की थी. जिसके बाद सेक्टर 49 की पुलिस ने 420 की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया है. साथ ही एसआईटी का गठन कर मामले की जांच कर रही है.
पुलिस ने गठित की SIT
डीसीपी जोन1 संकल्प शर्मा ने बताया कि आईसीआईसीआई बैंक के खातों में बिजली उपभोक्ताओं के चेक और डीडी जमा करने के बजाए, किसी अन्य खातों में पैसा जमा किया गया है. जिसमें गहनता से जांच करने के लिए एसआईटी गठित की है.