काहिरा : उत्तर-पश्चिम यमन में हुए हवाई हमले में सात बच्चों और दो महिलाओं की जान चली गई.
संयुक्त राष्ट्र ने सोमवार को अपनी एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी. हुती विद्रोहियों ने अपने विरोधी एवं सऊदी नेतृत्व वाले संगठन को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया है. उत्तर-पश्चिम यमन में रविवार को हुए इस हमले में आम नागरिकों को निशाना बनाया गया. इसमें महिलाओं और दो साल तक के बच्चे मारे गए.
यमन में संयुक्त राष्ट्र के कार्यालय ने कहा कि मौके से मिली रिपोर्ट के अनुसार हज्जाह प्रांत में नौ लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई है और दो बच्चे तथा दो महिलाएं घायल भी हो गए.
पढ़े : हुती विद्रोहियों ने अपने विरोधी एवं सऊदी नेतृत्व वाले संगठन को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया है.
यमन में 'सेव द चिल्ड्रन' के निदेशक जेवियर जोबर्ट ने कहा मृत बच्चों को मलबे में से निकाले जाने की खबर सुनना बेहद भयावह है.
वहीं सऊदी नेतृत्व वाले संगठन ने कहा कि वह हुती नेताओं को निशाना बनाकर किए गए हमले में आम नागरिकों के मारे जाने की जांच करेगा.