न्यूयॉर्क : संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस (António Guterres) ने इजराइल और फिलिस्तीन से तत्काल प्रभाव से हिंसा रोकने की अपील की है. संयुक्त राष्ट्र के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक (Stéphane Dujarric) ने शुक्रवार को इस बात की जानकारी दी.
गुतारेस ने चेतावनी देते हुए कहा कि मौजूदा संघर्ष को यदि नहीं रोका गया तो इससे न केवल फिलिस्तीनी क्षेत्र और इजराइल में बल्कि उसके आस-पास के क्षेत्र में भी सुरक्षा और मानवीय दृष्टि से एक असाधारण संकट उत्पन्न होगा, जिससे चरमपंथ को और बढ़ावा मिलेगा.
गुतारेस ने इससे जुड़े विभिन्न हितधारकों से हिंसा समाप्त करने के लिए मध्यस्थता के प्रयास तेज करने का आग्रह किया है. वहीं, दुजारिक ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र मध्यस्थता के प्रयास को लेकर पूरी तरह से सक्रिय है.
पढ़ेंः बेंगलुरु के IISc में तैयार हो रही वैक्सीन, 30 डिग्री तापमान में हो सकेगी स्टोर
संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने संघर्ष में शामिल फिलिस्तीनी और इजराइली नागरिकों के प्रति समर्थन जताते हुए अमेरिका, यूरोपीय संघ और रूस से इस मामले में हस्तक्षेप करने की अपील की है.