ETV Bharat / international

संरा परमाणु निगरानीकर्ता ने ईरान के साथ भरोसे की उम्मीद जताई

अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी के महानिदेशक राफेल ग्रोस्सी ने सोमवार को बोर्ड के सदस्यों को बताया कि उन्हें उम्मीद है कि निरीक्षकों को दो विवादित स्थलों में जाने की इजाजत देने का ईरान का फैसला उसे लेकर ज्यादा भरोसा जगाने वाला होगा.

Iran
ईरान
author img

By

Published : Sep 14, 2020, 9:25 PM IST

बर्लिन : संयुक्त राष्ट्र की परमाणु निगरानीकर्ता एजेंसी के प्रमुख ने सोमवार को बोर्ड के सदस्यों को बताया कि उन्हें उम्मीद है कि निरीक्षकों को दो विवादित स्थलों में जाने की इजाजत देने का ईरान का फैसला उसे लेकर ज्यादा भरोसा जगाने वाला होगा.

संयुक्त राष्ट्र की परमाणु निगरानीकर्ता एजेंसी के महानिदेशक राफेल ग्रोस्सी ने अगस्त के अंत में ईरान के साथ समझौता किया था कि वह निरीक्षकों को उन दो स्थलों की जांच करने की इजाजत देगा, जहां उसके द्वारा भंडार कर रखी गई अघोषित परमाणु सामग्री के इस्तेमाल की आशंका है और जहां उसने संभवत: परमाणु संबंधी गतिविधियों को अंजाम दिया.

व्यक्तिगत रूप से तेहरान गए थे ग्रोस्सी

ग्रोस्सी द्वारा व्यक्तिगत रूप से तेहरान जाकर ईरानी नेताओं से मुलाकात के बाद यह समझौता हो पाया. इस समझौते से महीनों से लंबित दो स्थलों की जांच को लेकर चला आ रहा गतिरोध भी खत्म हुआ है. ईरान विश्व शक्तियों के साथ 2015 में हुए समझौते के दौरान बनी सहमति के तहत आईएईए निरीक्षकों को मौजूदा स्थलों में जाने की इजाजत दे रहा था लेकिन दो स्थलों पर यह कहकर जाने की इजाजत नहीं दे रहा था कि वह समझौते की तारीख से पहले के स्थल हैं और ऐसे में वहां निरीक्षण की इजाजत देने का कोई औचित्य नहीं है.

पढ़ें-चीन में अमेरिकी राजदूत ब्रान्स्टेड छोड़ सकते हैं पद, पोम्पिओ ने बताई वजह

बर्लिन : संयुक्त राष्ट्र की परमाणु निगरानीकर्ता एजेंसी के प्रमुख ने सोमवार को बोर्ड के सदस्यों को बताया कि उन्हें उम्मीद है कि निरीक्षकों को दो विवादित स्थलों में जाने की इजाजत देने का ईरान का फैसला उसे लेकर ज्यादा भरोसा जगाने वाला होगा.

संयुक्त राष्ट्र की परमाणु निगरानीकर्ता एजेंसी के महानिदेशक राफेल ग्रोस्सी ने अगस्त के अंत में ईरान के साथ समझौता किया था कि वह निरीक्षकों को उन दो स्थलों की जांच करने की इजाजत देगा, जहां उसके द्वारा भंडार कर रखी गई अघोषित परमाणु सामग्री के इस्तेमाल की आशंका है और जहां उसने संभवत: परमाणु संबंधी गतिविधियों को अंजाम दिया.

व्यक्तिगत रूप से तेहरान गए थे ग्रोस्सी

ग्रोस्सी द्वारा व्यक्तिगत रूप से तेहरान जाकर ईरानी नेताओं से मुलाकात के बाद यह समझौता हो पाया. इस समझौते से महीनों से लंबित दो स्थलों की जांच को लेकर चला आ रहा गतिरोध भी खत्म हुआ है. ईरान विश्व शक्तियों के साथ 2015 में हुए समझौते के दौरान बनी सहमति के तहत आईएईए निरीक्षकों को मौजूदा स्थलों में जाने की इजाजत दे रहा था लेकिन दो स्थलों पर यह कहकर जाने की इजाजत नहीं दे रहा था कि वह समझौते की तारीख से पहले के स्थल हैं और ऐसे में वहां निरीक्षण की इजाजत देने का कोई औचित्य नहीं है.

पढ़ें-चीन में अमेरिकी राजदूत ब्रान्स्टेड छोड़ सकते हैं पद, पोम्पिओ ने बताई वजह

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.