ETV Bharat / international

अफगानिस्तान : मुठभेड़ में 27 तालिबानी आतंकवादी ढेर, 16 घायल - 27 तालिबानी आतंकवादी मारे गए

अफगान नेशनल आर्मी और तालिबानी विद्रोहियों के बीच हुए सशस्त्र टकराव में 27 तालिबानी आतंकवादियों की मौत हो गई और 16 घायल हो गए हैं.

27 तालिबानी आतंकवादी मारे गए
27 तालिबानी आतंकवादी मारे गए
author img

By

Published : Jul 17, 2020, 10:07 AM IST

काबुल: अफगान नेशनल आर्मी के अधिकारियों ने जानकारी दी कि अफगानिस्तान के कंधार इलाके में सशस्त्र टकराव में 27 तालिबानी आतंकवादी मारे गए और 16 अन्य घायल हो गए. अधिकारियों के मुताबिक तालिबानियों ने कलनकेचा, मोशन और मैवंद जिले की चौकियों पर हमले किए.

सेना की तरफ से अहमद सादिक इस्सा ने कहा कि हमले के बाद अफगान नेशनल आर्मी ( एएनए) के जवानों और तालिबान विद्रोहियों के बीच भारी संघर्ष हुआ, जिसमें 27 विद्रोही मारे गए और 16 अन्य घायल हो गए.

उन्होंने कहा कि झड़प में सेना के किसी भी सैनिक को चोट नहीं आई है. काबुल सरकार और तालिबान के बीच अफगान शांति वार्ता शुरू करने के प्रयासों के बीच यह हिंसा भड़की है. काबुल सरकार और तालिबान के बीच यह वार्ता कैदियों की अदला-बदली पर आधारित है.

काबुल: अफगान नेशनल आर्मी के अधिकारियों ने जानकारी दी कि अफगानिस्तान के कंधार इलाके में सशस्त्र टकराव में 27 तालिबानी आतंकवादी मारे गए और 16 अन्य घायल हो गए. अधिकारियों के मुताबिक तालिबानियों ने कलनकेचा, मोशन और मैवंद जिले की चौकियों पर हमले किए.

सेना की तरफ से अहमद सादिक इस्सा ने कहा कि हमले के बाद अफगान नेशनल आर्मी ( एएनए) के जवानों और तालिबान विद्रोहियों के बीच भारी संघर्ष हुआ, जिसमें 27 विद्रोही मारे गए और 16 अन्य घायल हो गए.

उन्होंने कहा कि झड़प में सेना के किसी भी सैनिक को चोट नहीं आई है. काबुल सरकार और तालिबान के बीच अफगान शांति वार्ता शुरू करने के प्रयासों के बीच यह हिंसा भड़की है. काबुल सरकार और तालिबान के बीच यह वार्ता कैदियों की अदला-बदली पर आधारित है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.