ETV Bharat / international

तुर्की ने सीरिया के रास-अल-ऐन शहर पर किया कब्जा

तुर्की ने पूर्वोत्तर सीरिया में कुर्दों के नियंत्रण वाले इलाके पर हवाई हमला किया. इसके बाद कुछ इलाकों पर कब्जा कर लिया. क्लिक कर जानें, तुर्की ने कैसे किया कब्जा.

सीरिया में हवाई हमला
author img

By

Published : Oct 12, 2019, 5:22 PM IST

इस्तांबुलः तुर्क बल ने सीरियाई सीमावर्ती शहर रास अल-ऐन को अपने कब्जे में ले लिया है. यह जानकारी तुर्की रक्षा मंत्रालय ने दी.

तुर्की ने पूर्वोत्तर सीरिया में कुर्दों के नियंत्रण वाले इलाकों में बुधवार को हवाई हमले किए. इससे अब जमीन पर भी संघर्ष होने के आसार बन गए.

रक्षा मंत्रालय ने कहा कि शांति के लिए चलाए जा रहे अभियान की सफलता के तौर पर फरात के पूर्व में रास अल-ऐन के शहरी क्षेत्र को नियंत्रण में ले लिया गया है.

सीरिया में तुर्की सेना ने किया हवाई हमला, देखें वीडियो

पढ़ेंः ईरानी तेल टैंकर पर मिसाइल हमले की आशंका

उल्लेखनीय है कि एर्दोआन ने 11 अक्टूबर को कहा था कि उनका देश उत्तर सीरिया के कथित कुर्द चरमपंथियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं रोकेगा. साथ ही, राष्ट्रपति ने (कार्रवाई रोकने की) अन्य देशों की मांग को ‘धमकी’ करार देते हुए उसे सिरे से खारिज कर दिया.

इस्तांबुलः तुर्क बल ने सीरियाई सीमावर्ती शहर रास अल-ऐन को अपने कब्जे में ले लिया है. यह जानकारी तुर्की रक्षा मंत्रालय ने दी.

तुर्की ने पूर्वोत्तर सीरिया में कुर्दों के नियंत्रण वाले इलाकों में बुधवार को हवाई हमले किए. इससे अब जमीन पर भी संघर्ष होने के आसार बन गए.

रक्षा मंत्रालय ने कहा कि शांति के लिए चलाए जा रहे अभियान की सफलता के तौर पर फरात के पूर्व में रास अल-ऐन के शहरी क्षेत्र को नियंत्रण में ले लिया गया है.

सीरिया में तुर्की सेना ने किया हवाई हमला, देखें वीडियो

पढ़ेंः ईरानी तेल टैंकर पर मिसाइल हमले की आशंका

उल्लेखनीय है कि एर्दोआन ने 11 अक्टूबर को कहा था कि उनका देश उत्तर सीरिया के कथित कुर्द चरमपंथियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं रोकेगा. साथ ही, राष्ट्रपति ने (कार्रवाई रोकने की) अन्य देशों की मांग को ‘धमकी’ करार देते हुए उसे सिरे से खारिज कर दिया.

RESTRICTION SUMMARY: AP CLIENTS ONLY
SHOTLIST:
ASSOCIATED PRESS - AP CLIENTS ONLY
Ceylanpinar, overlooking Ras al-Ayn - 12 October 2019
1. Smoke rises over outskirts of town, AUDIO bombardment, camera pans right to smoke billowing over town
STORYLINE:
Turkey on Saturday said it had taken control of central Ras al-Ayn, a key border town in northeastern Syria, in its most significant gain since it launched a cross-border operation against Syrian Kurdish fighters.
  
The Turkish Defence Ministry tweeted that the residential centre of the town had been "taken under control through the successful operations in the east of the Euphrates (River)".
  
The Britain-based Syrian Observatory for Human Rights, an opposition war monitor, confirmed Turkish troops had entered the town, but added that fighting was still ongoing.
  
==========================================================
Clients are reminded:
(i) to check the terms of their licence agreements for use of content outside news programming and that further advice and assistance can be obtained from the AP Archive on: Tel +44 (0) 20 7482 7482 Email: info@aparchive.com
(ii) they should check with the applicable collecting society in their Territory regarding the clearance of any sound recording or performance included within the AP Television News service
(iii) they have editorial responsibility for the use of all and any content included within the AP Television News service and for libel, privacy, compliance and third party rights applicable to their Territory.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.