इस्तांबुलः तुर्क बल ने सीरियाई सीमावर्ती शहर रास अल-ऐन को अपने कब्जे में ले लिया है. यह जानकारी तुर्की रक्षा मंत्रालय ने दी.
तुर्की ने पूर्वोत्तर सीरिया में कुर्दों के नियंत्रण वाले इलाकों में बुधवार को हवाई हमले किए. इससे अब जमीन पर भी संघर्ष होने के आसार बन गए.
रक्षा मंत्रालय ने कहा कि शांति के लिए चलाए जा रहे अभियान की सफलता के तौर पर फरात के पूर्व में रास अल-ऐन के शहरी क्षेत्र को नियंत्रण में ले लिया गया है.
पढ़ेंः ईरानी तेल टैंकर पर मिसाइल हमले की आशंका
उल्लेखनीय है कि एर्दोआन ने 11 अक्टूबर को कहा था कि उनका देश उत्तर सीरिया के कथित कुर्द चरमपंथियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं रोकेगा. साथ ही, राष्ट्रपति ने (कार्रवाई रोकने की) अन्य देशों की मांग को ‘धमकी’ करार देते हुए उसे सिरे से खारिज कर दिया.