ETV Bharat / international

दुबई के प्रधानमंत्री ने किया मलयालम में ट्वीट, कही ये बात - दुबई के प्रधानमंत्री ने किया मलयालम में ट्वीट

दुबई में केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन के साथ बैठक के बाद यूएई के उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम ने मलयालम में एक ट्वीट किया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दिलचस्प बात यह है कि मुख्यमंत्री ने अरबी भाषा में ट्वीट के जरिए शेख मोहम्मद बिन राशिद को धन्यवाद देते हुए जवाब दिया.

dubai prime minister tweet in malyalam goes viral
दुबई के प्रधानमंत्री ने किया मलयालम में ट्वीट
author img

By

Published : Feb 3, 2022, 5:22 PM IST

तिरुवनतंपुरम: संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन के साथ बैठक के बाद यूएई के उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम ने मलयालम में एक ट्वीट किया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसे कई प्रवासी मलयालियों ने अपने सोशल अकाउंट पर साझा किया है.

ट्वीट के अलावा उन्होंने ने बुधवार को दुबई एक्सपो 2020 के आयोजन स्थल पर विजयन के आतिथ्य सत्कार की तस्वीर भी साझा की. बाद में इस ट्वीट को विजयन ने अपने ट्विटर हैंडल पर साझा किया. शेख मोहम्मद बिन राशिद ने मलयालम में लिखा, 'यूएई केरल के साथ एक विशेष संबंध साझा करता है. दुबई और यूएई की आर्थिक वृद्धि और विकास में केरलवासी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं.'

दिलचस्प बात यह है कि मुख्यमंत्री ने अरबी भाषा में ट्वीट के जरिए शेख मोहम्मद बिन राशिद को धन्यवाद देते हुए जवाब दिया. विजयन ने लिखा, 'आपके आतिथ्य और गर्मजोशी भरे स्वागत का आभारी हूं' विजयन ने कहा कि केरल, यूएई और दुबई के साथ सहयोग को और मजबूत करना चाहेगा. वहीं मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि बुधवार को अपनी बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने शेख मोहम्मद बिन राशिद को केरल के विकास में उनके देश के सहयोग के लिए धन्यवाद दिया. उन्होंने केरल में व्यापार-अनुकूल बेहतर वातावरण का वादा करते हुए राज्य के लिए और अधिक निवेश की बात कही.

इस अवसर पर दुबई के शहजादे शेख हमदान बिन मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम, संयुक्त अरब अमीरात के उप प्रधानमंत्री, वित्त मंत्री शेख मकतूम बिन मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम, अमीरात एयरलाइंस समूह और दुबई नागरिक उड्डयन के अध्यक्ष शेख अहमद बिन सईद अल मकतूम एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे. इसके साथ ही केरल के उद्योग मंत्री पी राजीव, भारतीय राजदूत संजय सुधीर, महावाणिज्य दूत अमन पुरी आदि उपस्थित रहे.

यह भी पढ़ें- दुबई से पिस्टल लेकर पहुंचा यात्री, दिल्ली एयरपोर्ट पर गिरफ्तार

तिरुवनतंपुरम: संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन के साथ बैठक के बाद यूएई के उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम ने मलयालम में एक ट्वीट किया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसे कई प्रवासी मलयालियों ने अपने सोशल अकाउंट पर साझा किया है.

ट्वीट के अलावा उन्होंने ने बुधवार को दुबई एक्सपो 2020 के आयोजन स्थल पर विजयन के आतिथ्य सत्कार की तस्वीर भी साझा की. बाद में इस ट्वीट को विजयन ने अपने ट्विटर हैंडल पर साझा किया. शेख मोहम्मद बिन राशिद ने मलयालम में लिखा, 'यूएई केरल के साथ एक विशेष संबंध साझा करता है. दुबई और यूएई की आर्थिक वृद्धि और विकास में केरलवासी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं.'

दिलचस्प बात यह है कि मुख्यमंत्री ने अरबी भाषा में ट्वीट के जरिए शेख मोहम्मद बिन राशिद को धन्यवाद देते हुए जवाब दिया. विजयन ने लिखा, 'आपके आतिथ्य और गर्मजोशी भरे स्वागत का आभारी हूं' विजयन ने कहा कि केरल, यूएई और दुबई के साथ सहयोग को और मजबूत करना चाहेगा. वहीं मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि बुधवार को अपनी बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने शेख मोहम्मद बिन राशिद को केरल के विकास में उनके देश के सहयोग के लिए धन्यवाद दिया. उन्होंने केरल में व्यापार-अनुकूल बेहतर वातावरण का वादा करते हुए राज्य के लिए और अधिक निवेश की बात कही.

इस अवसर पर दुबई के शहजादे शेख हमदान बिन मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम, संयुक्त अरब अमीरात के उप प्रधानमंत्री, वित्त मंत्री शेख मकतूम बिन मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम, अमीरात एयरलाइंस समूह और दुबई नागरिक उड्डयन के अध्यक्ष शेख अहमद बिन सईद अल मकतूम एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे. इसके साथ ही केरल के उद्योग मंत्री पी राजीव, भारतीय राजदूत संजय सुधीर, महावाणिज्य दूत अमन पुरी आदि उपस्थित रहे.

यह भी पढ़ें- दुबई से पिस्टल लेकर पहुंचा यात्री, दिल्ली एयरपोर्ट पर गिरफ्तार

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.