ETV Bharat / international

तेहरान के ऐतिहासिक बाजार में आग का तांडव, 30 स्टोर जलकर खाक - तेहरान अग्निशमन विभाग

हाल ही में तेहरान के एक मॉल में भीषण आग लग गई जिससे करीब 30 स्टोर पूरी तरह जल कर खाक हो गए.

tehran grand market fire
तेहरान ग्रैंड बाजार में 30 स्टोर जले
author img

By

Published : Feb 13, 2022, 1:51 PM IST

तेहरान: तेहरान ग्रैंड बाजार स्थित एक मॉल में लगी भीषण आग के कारण वहां करीब 30 स्टोर पूरी तरह जल कर खाक हो गए. फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. एक रिपोर्ट के अनुसार, तेहरान अग्निशमन विभाग के प्रवक्ता जलाल मालेकी (Tehran Fire Department Spokesman Jalal Maleki) ने कहा कि शनिवार को तेहरान ग्रैंड बाजार में आग लगने की सूचना 7.38 बजे लगी.

शनिवार को तेहरान ग्रैंड बाजार में आग लगने की सूचना के बाद इसके बाद छह स्टेशनों से दमकल की गाड़ियां घटनास्थल पर भेजी गईं. उन्होंने कहा कि आग से अब तक 30 दुकानें नष्ट हो गई हैं. इसके साथ ही इमारत की कई दीवारे भी क्षतिग्रस्त हुई हैं और शीशे भी चकनाचूर हो गए हैं.

यह भी पढ़ें-दिल्ली के मंगोलपुरी इंडस्ट्रियल एरिया की फैक्ट्री में लगी भीषण आग

तेहरान अग्निशमन विभाग (Tehran Fire Department) के मालेकी ने कहा कि आग के बड़े हिस्से पर काबू पा लिया गया है. यह मॉल हाजेब अल-डोवेले ऐतिहासिक बाजार में (Hajeb Al-Dowleh historical market) स्थित है, जो तेहरान ग्रैंड बाजार में सबसे पुराने आर्केड में से एक है.

(आईएएनएस)

तेहरान: तेहरान ग्रैंड बाजार स्थित एक मॉल में लगी भीषण आग के कारण वहां करीब 30 स्टोर पूरी तरह जल कर खाक हो गए. फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. एक रिपोर्ट के अनुसार, तेहरान अग्निशमन विभाग के प्रवक्ता जलाल मालेकी (Tehran Fire Department Spokesman Jalal Maleki) ने कहा कि शनिवार को तेहरान ग्रैंड बाजार में आग लगने की सूचना 7.38 बजे लगी.

शनिवार को तेहरान ग्रैंड बाजार में आग लगने की सूचना के बाद इसके बाद छह स्टेशनों से दमकल की गाड़ियां घटनास्थल पर भेजी गईं. उन्होंने कहा कि आग से अब तक 30 दुकानें नष्ट हो गई हैं. इसके साथ ही इमारत की कई दीवारे भी क्षतिग्रस्त हुई हैं और शीशे भी चकनाचूर हो गए हैं.

यह भी पढ़ें-दिल्ली के मंगोलपुरी इंडस्ट्रियल एरिया की फैक्ट्री में लगी भीषण आग

तेहरान अग्निशमन विभाग (Tehran Fire Department) के मालेकी ने कहा कि आग के बड़े हिस्से पर काबू पा लिया गया है. यह मॉल हाजेब अल-डोवेले ऐतिहासिक बाजार में (Hajeb Al-Dowleh historical market) स्थित है, जो तेहरान ग्रैंड बाजार में सबसे पुराने आर्केड में से एक है.

(आईएएनएस)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.