इदलिब : सीरियाई सेना का हेलीकॉप्टर मिसाइल हमले से इदलिब प्रांत में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस हमले में क्रू मेंबर की मौत हो गई. यह जानकारी सीरियाई सेना के सूत्रों से मिली है.
स्थानीय समयानुसार दोपहर एक बजकर 40 मिनट पर सेना के इस हेलीकॉप्टर को दुश्मनों ने इदलिब प्रांत के समीप उरेम कुरबा गांव में मार गिराया. यहां तुर्की को समर्थित करने वाले आतंकवादी रहते हैं.
हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने से क्रू मेंबर की मौत हो गई.
गौरतलब है, हाल ही में तुर्की के टेलीविजन चैनल ने वीडियो फुटेज जारी किया था, जिसमें हवा में मिसाइल द्वारा हेलीकॉप्टर पर हमला किया जा रहा था. बता दें कि यह हमला सीरिया सेना के विपक्षियों ने किया था.
पढ़ें : सीरिया में विद्रोहियों पर हवाई हमला, कम से कम 10 लोग मारे गए
गौरतलब है कि इससे पहले गत मंगलवार को भी इस क्षेत्र में एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था.