ETV Bharat / international

​​​​​​​सीरिया ने इजराइल की मिसाइलों को दमिश्क के ऊपर मार गिराया: सरकारी मीडिया - लेबनान

सीरिया ने इजराइल द्वारा दागी गई मिसाइलों को दमिश्क के ऊपर मार गिराया है. दरसल सीरिया ने मंगलवार को इजराइल पर चार रॉकेट दागे गए थे, जिसके जवाब में इजराइल ने दमिश्क के ऊपर मिसाइल दागी.

सांकेतिक चित्र
author img

By

Published : Nov 20, 2019, 11:14 AM IST

दमिश्क: सीरिया की हवाई रक्षा प्रणाली ने बुधवार को 'इजराइल के लड़ाकू विमान' से दमिश्क के ऊपर दागी गई मिसाइलों को मार गिराया. सरकारी मीडिया ने यह जानकारी दी.

समाचार एजेंसी के अनूसार सैन्य सूत्र ने कहा कि बुधवार को अंतरराष्ट्रीय समय 11 बजकर 20 मिनट पर इजराइल के युद्धक विमानों ने दमिश्क के ऊपर कई मिसाइलें दागी. हमारी हवाई रक्षा प्रणाली ने इन मिसाइलों को रोका और लक्ष्य तक पहुंचने से पहले ही इन्हें नष्ट कर दिया.

समाचार एजेंसी संवाददाता ने दमिश्क के ऊपर कई विस्फोटों की आवाजें सुनीं.

सरकारी समाचार एजेंसी ने बताया है कि यह मिसाइल लेबनान और फलस्तीन क्षेत्रों से दागी गई है.

पढ़ें- लीबिया में हवाई हमला, विदेशी कामगार समेत सात लोगों की मौत

दरअसल मंगलवार सुबह सीरिया से चार रॉकेट दागे गए थे, जिसे इजराइल की हवाई रक्षा प्रणाली ने नष्ट कर दिया था. इसके बाद कथित तौर पर प्रतिक्रियास्वरूप इजराइल ने दमिश्क के ऊपर मिसाइलें दागी.

इजराइल कभी-कभी पड़ोसी देश लेबनान के ऊपर से उड़ रहे अपने विमानों से सीरिया में हमले करता है.

दमिश्क: सीरिया की हवाई रक्षा प्रणाली ने बुधवार को 'इजराइल के लड़ाकू विमान' से दमिश्क के ऊपर दागी गई मिसाइलों को मार गिराया. सरकारी मीडिया ने यह जानकारी दी.

समाचार एजेंसी के अनूसार सैन्य सूत्र ने कहा कि बुधवार को अंतरराष्ट्रीय समय 11 बजकर 20 मिनट पर इजराइल के युद्धक विमानों ने दमिश्क के ऊपर कई मिसाइलें दागी. हमारी हवाई रक्षा प्रणाली ने इन मिसाइलों को रोका और लक्ष्य तक पहुंचने से पहले ही इन्हें नष्ट कर दिया.

समाचार एजेंसी संवाददाता ने दमिश्क के ऊपर कई विस्फोटों की आवाजें सुनीं.

सरकारी समाचार एजेंसी ने बताया है कि यह मिसाइल लेबनान और फलस्तीन क्षेत्रों से दागी गई है.

पढ़ें- लीबिया में हवाई हमला, विदेशी कामगार समेत सात लोगों की मौत

दरअसल मंगलवार सुबह सीरिया से चार रॉकेट दागे गए थे, जिसे इजराइल की हवाई रक्षा प्रणाली ने नष्ट कर दिया था. इसके बाद कथित तौर पर प्रतिक्रियास्वरूप इजराइल ने दमिश्क के ऊपर मिसाइलें दागी.

इजराइल कभी-कभी पड़ोसी देश लेबनान के ऊपर से उड़ रहे अपने विमानों से सीरिया में हमले करता है.

Intro:Body:

 Print



पीटीआई-भाषा संवाददाता 8:47 HRS IST




             
  • सीरिया ने इजराइल की मिसाइलों को दमिश्क के ऊपर मार गिराया: सरकारी मीडिया



दमिश्क, 20 नवंबर (एएफपी) सीरिया की हवाई रक्षा प्रणाली ने बुधवार को ‘इजराइल के युद्धक विमान’ से दमिश्क के ऊपर दागी गई मिसाइलों को मार गिराया। सरकारी मीडिया ने यह जानकारी दी।



समाचार एजेंसी सना ने सैन्य सूत्र को यह कहते हुए उद्धृत किया, ‘‘ बुधवार को अंतरराष्ट्रीय समय 11 बजकर 20 मिनट पर इजराइल के युद्धक विमानों ने दमिश्क के ऊपर कई मिसाइलें दागी। हमारी हवाई रक्षा प्रणाली ने इन मिसाइलों को रोका और लक्ष्य तक पहुंचने से पहले ही इन्हें नष्ट कर दिया।’’



एएफपी के संवाददाता ने दमिश्क के ऊपर कई विस्फोटों की आवाजें सुनीं।



सना ने बताया है कि यह मिसाइल लेबनान और फलस्तीन क्षेत्रों से दागी गई है।



इजराइल कभी-कभी पड़ोसी देश लेबनान के ऊपर से उड़ रहे अपने विमानों से सीरिया में हमले करता है। दरअसल मंगलवार सुबह सीरिया से चार रॉकेट दागे गए थे, जिसे इजराइल की हवाई रक्षा प्रणाली ने नष्ट कर दिया था। इसके बाद कथित तौर पर प्रतिक्रियास्वरूप इजराइल ने दमिश्क के ऊपर मिसाइलें दागी।



एएफपी स्नेहा शोभना शोभना 2011 0837 दमिश्क


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.