दुबई : रियाद की क्रिमिनल कोर्ट ने अमेरिकी अखबार के स्तंभकार और सऊदी आलोचक जमाल खशोगी की हत्या के मामले में आज अंतिम फैसला सुनाया. खशोगी के परिवार ने फांसी की सजा पाए दोषियों को क्षमा करने की घोषणा की थी.
कोर्ट ने आठ दोषियों के खिलाफ अंतिम फैसला सुनाया. अदालत ने पांच दोषियों को अधिकतम 20 वर्ष, एक को 10 वर्ष और अन्य दो को सात वर्ष की जेल की सजा का आदेश दिया.
बता दें, द वाशिंगटन पोस्ट के लिए लिखने वाले खशोगी (59) को अक्टूबर 2018 में इस्तांबुल में सऊदी वाणिज्य दूतावास में प्रवेश करने के बाद मार दिया गया था. वह तुर्की की अपनी मंगेतर हातिश सेंगिज से शादी के लिए कागजात प्राप्त करने के लिए वहां गए थे.
यह भी पढ़ें- सऊदी अरब के प्रिंस सलमान ने ली खगोशी की हत्या की जिम्मेदारीः रिपोर्ट
वहीं, जमाल खशोगी की हत्या के मामले को लेकर सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस ने खुद एक टीवी चैनल से कहा था कि यह हत्या मेरी निगरानी में हुई है.