ETV Bharat / international

कोरोना वायरस से बचने के लिए सऊदी अरब ने लगाई नौ देशों के यात्रियों पर रोक - सऊदी में कोरोना वायरस का कहर

सऊदी अरब ने कोरोना वायरस से प्रभावित नौ देशों के लिए हवाई और समुद्री यात्रा पर अस्थायी रोक लगा दी है. बता दें कि कोरोना वायरस के डर के चलते सऊदी अरब के शेयर बाजारों में भी भारी गिरावट देखी गई है. पढ़ें पूरी खबर...

सऊदी अरब
सऊदी अरब
author img

By

Published : Mar 9, 2020, 9:19 PM IST

दुबई : सऊदी अरब ने कोरोना वायरस से प्रभावित नौ देशों के लिए हवाई और समुद्री यात्रा पर अस्थायी रोक लगा दी है. इसमें बहरीन, मिस्र, इराक, इटली, कुवैत, लेबनान, दक्षिण कोरिया, सीरिया और संयुक्त अरब अमीरात शामिल हैं.

गौरतलब है कि संयुक्त अरब अमीरात थल मार्ग से अपनी सीमा में प्रवेश पहले ही रोक दिया है.

इस संबंध में सऊदी अरब के गृह मंत्रालय ने एक बयान में कहा, 'देश के नागरिकों और निवासियों के स्वास्थ्य की रक्षा के लिए सरकार ने यात्रा को अस्थायी तौर पर निलंबित रखने का निर्णय किया है.

कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए सऊदी अरब अपने यहां इस्लाम धर्म के पवित्र स्थलों की यात्रा पर पहले ही रोक लगा चुका है.

दुनियाभर में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों का आंकड़ा एक लाख 10 हजार के पार पहुंच चुका है, जबकि इससे अब तक 3,800 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है.

वहीं कोरोना वायरस के डर के चलते सऊदी अरब के शेयर बाजारों में भी भारी गिरावट देखी गई. इसकी शुरुआत सऊदी अरामको के शेयर सूचीबद्ध कीमत से 10 प्रतिशत नीचे चले जाने से हुई.कंपनी के शेयर में खरीद-बिक्री को रोकना पड़ा है. हालांकि, सऊदी अरब के शेयर बाजार में कारोबार हो रहा है, लेकिन कुवैत का शेयर बाजार सोमवार का खुलने के आधे घंटे के भीतर ही 10 प्रतिशत गिरावट के साथ बंद हो गया.

हालिया समय में कुवैत के शेयर बाजार को यह तीसरी बार आकस्मिक स्थिति में बंद करना पड़ा.

पढ़ें : कोरोना : अब तक 3400 से ज्यादा मौतें, इटली और फ्रांस में प्रतिबंध, द. कोरिया में चर्च बंद

खाड़ी देशों के शेयर बाजार में गिरावट की एक बड़ी वजह 1991 के खाड़ी युद्ध के बाद कच्चे तेल की कीमतों के सबसे नीचे चला जाना भी है.

तेल उत्पादक देशों के संगठन ओपेक और उसके सहयोगी देशों के बीच कच्चे तेल के उत्पादन में कटौती को लेकर सहमति नहीं बनने से इसकी कीमतों को लेकर युद्ध छिड़ गया है.

दुबई : सऊदी अरब ने कोरोना वायरस से प्रभावित नौ देशों के लिए हवाई और समुद्री यात्रा पर अस्थायी रोक लगा दी है. इसमें बहरीन, मिस्र, इराक, इटली, कुवैत, लेबनान, दक्षिण कोरिया, सीरिया और संयुक्त अरब अमीरात शामिल हैं.

गौरतलब है कि संयुक्त अरब अमीरात थल मार्ग से अपनी सीमा में प्रवेश पहले ही रोक दिया है.

इस संबंध में सऊदी अरब के गृह मंत्रालय ने एक बयान में कहा, 'देश के नागरिकों और निवासियों के स्वास्थ्य की रक्षा के लिए सरकार ने यात्रा को अस्थायी तौर पर निलंबित रखने का निर्णय किया है.

कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए सऊदी अरब अपने यहां इस्लाम धर्म के पवित्र स्थलों की यात्रा पर पहले ही रोक लगा चुका है.

दुनियाभर में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों का आंकड़ा एक लाख 10 हजार के पार पहुंच चुका है, जबकि इससे अब तक 3,800 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है.

वहीं कोरोना वायरस के डर के चलते सऊदी अरब के शेयर बाजारों में भी भारी गिरावट देखी गई. इसकी शुरुआत सऊदी अरामको के शेयर सूचीबद्ध कीमत से 10 प्रतिशत नीचे चले जाने से हुई.कंपनी के शेयर में खरीद-बिक्री को रोकना पड़ा है. हालांकि, सऊदी अरब के शेयर बाजार में कारोबार हो रहा है, लेकिन कुवैत का शेयर बाजार सोमवार का खुलने के आधे घंटे के भीतर ही 10 प्रतिशत गिरावट के साथ बंद हो गया.

हालिया समय में कुवैत के शेयर बाजार को यह तीसरी बार आकस्मिक स्थिति में बंद करना पड़ा.

पढ़ें : कोरोना : अब तक 3400 से ज्यादा मौतें, इटली और फ्रांस में प्रतिबंध, द. कोरिया में चर्च बंद

खाड़ी देशों के शेयर बाजार में गिरावट की एक बड़ी वजह 1991 के खाड़ी युद्ध के बाद कच्चे तेल की कीमतों के सबसे नीचे चला जाना भी है.

तेल उत्पादक देशों के संगठन ओपेक और उसके सहयोगी देशों के बीच कच्चे तेल के उत्पादन में कटौती को लेकर सहमति नहीं बनने से इसकी कीमतों को लेकर युद्ध छिड़ गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.