ETV Bharat / international

इराक : कुर्द प्रशासन के क्षेत्र में प्रदर्शन जारी, आठ की मौत

इराक गंभीर वित्तीय संकट से जूझ रहा है. इस बीच भीड़ ने चमचमल में कुर्दिस्तान डेमोक्रेटिक पार्टी (केडीपी) और गोरान आंदोलन के मुख्यालय में आग लगा दी.

author img

By

Published : Dec 10, 2020, 5:16 PM IST

protests in kurdish run region
protests in kurdish run region

बगदाद : इराक के सुलेमानियाह प्रांत के एक कस्बे के लोगों ने बुधवार को वेतन भुगतान में देरी और कथित भ्रष्टाचार को लेकर दो बड़े कुर्दिश राजनीतिक पाखंडों के विरोध में सड़कों पर उतरे.

इसके अलावा पूरे प्रांत में बीते कुछ दिनों से विरोध प्रदर्शन चल रहे हैं. इराक के मानवाधिकार के लिए अर्ध-सरकारी उच्चाधिकारी ने कहा कि चमचमल, केफ्री दरबेंदिकान, खोरमल और सईदसादिक के क्षेत्रों में कुल आठ प्रदर्शनकारी मारे गए हैं.

बुधवार को इराक के उत्तरी कुर्द क्षेत्र के प्रधानमंत्री ने महत्वपूर्ण बजट हस्तांतरण में देरी के लिए बगदाद में संघीय सरकार को दोषी ठहराया. मसरूर बरजानी ने शांतिपूर्ण विरोध के अधिकार को 'महत्वपूर्ण' बताया, लेकिन हिंसा को 'अस्वीकार्य' कहा.

विरोध प्रदर्शनों में बड़ी संख्या में बेरोजगार युवा और सार्वजनिक क्षेत्र में काम करने वाले लोग शामिल हैं. इन लोगों को गंभीर वित्तीय संकट के कारण वेतन नहीं दिया गया है.

पढ़ें-सीरिया में कुर्द और तुर्की समर्थित लड़ाकों में झड़प, 11 की मौत

कुर्द प्रशासन ने 2020 की शुरुआत से केवल चार महीने का वेतन दिया है और सार्वजनिक श्रमिकों के मासिक वेतन से 21% की कटौती की है.

बगदाद : इराक के सुलेमानियाह प्रांत के एक कस्बे के लोगों ने बुधवार को वेतन भुगतान में देरी और कथित भ्रष्टाचार को लेकर दो बड़े कुर्दिश राजनीतिक पाखंडों के विरोध में सड़कों पर उतरे.

इसके अलावा पूरे प्रांत में बीते कुछ दिनों से विरोध प्रदर्शन चल रहे हैं. इराक के मानवाधिकार के लिए अर्ध-सरकारी उच्चाधिकारी ने कहा कि चमचमल, केफ्री दरबेंदिकान, खोरमल और सईदसादिक के क्षेत्रों में कुल आठ प्रदर्शनकारी मारे गए हैं.

बुधवार को इराक के उत्तरी कुर्द क्षेत्र के प्रधानमंत्री ने महत्वपूर्ण बजट हस्तांतरण में देरी के लिए बगदाद में संघीय सरकार को दोषी ठहराया. मसरूर बरजानी ने शांतिपूर्ण विरोध के अधिकार को 'महत्वपूर्ण' बताया, लेकिन हिंसा को 'अस्वीकार्य' कहा.

विरोध प्रदर्शनों में बड़ी संख्या में बेरोजगार युवा और सार्वजनिक क्षेत्र में काम करने वाले लोग शामिल हैं. इन लोगों को गंभीर वित्तीय संकट के कारण वेतन नहीं दिया गया है.

पढ़ें-सीरिया में कुर्द और तुर्की समर्थित लड़ाकों में झड़प, 11 की मौत

कुर्द प्रशासन ने 2020 की शुरुआत से केवल चार महीने का वेतन दिया है और सार्वजनिक श्रमिकों के मासिक वेतन से 21% की कटौती की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.