ETV Bharat / international

ईरान के शीर्ष जनरल कासिम सुलेमानी की पहली बरसी, निकाला मातमी जुलूस - नेता अबु महदी अल मुहंदिस

ईरान के शीर्ष जनरल कासिम सुलेमानी की मौत के एक वर्ष पूरे होने पर लोगों ने निकाला मातमी जुलूस. शीर्ष जनरल कासिम सुलेमानी और नेता अबु महदी अल मुहंदिस अमेरिकी ड्रोन हमले में मारे गए थे.

कासिम सुलेमानी की पहली बरसी
कासिम सुलेमानी की पहली बरसी
author img

By

Published : Jan 3, 2021, 8:25 PM IST

Updated : Jan 3, 2021, 8:53 PM IST

बगदाद : ईरान के शीर्ष जनरल कासिम सुलेमानी और इराकी मिलिशया के शीर्ष नेता अबु महदी अल मुहंदिस की अमेरिकी ड्रोन हमले में मौत को एक वर्ष पूरा हो गया. इसपर इराक में मातमी जुलूस निकाला गया. बगदाद के निकट ड्रोन हमले में सुलेमानी की मौत हुई थी.

लोगों ने निकाला मातमी जुलूस

शनिवार को बगदाद हवाई अड्डे की ओर जाने वाले मुख्य मार्ग पर हजारों की संख्या में लोगों ने मातमी जुलूस में हिस्सा लिया.

इस दौरान सड़क के दोनों ओर उनके पोस्टर लगे थे. इसके अलावा जुलूस में शामिल लोगों के भोजन के लिए टेंट लगाए गए थे. घटनास्थल को दरगाह जैसा बना दिया गया था और लाल रंग की रस्सियां लगाई गई थीं.

लोगों ने निकाला मातमी जुलूस.

पढ़ें- हवाई अड्डे पर मिसाइल हमले का मकसद यमन की नई सरकार को हटाना था : पीएम

बीच में सुलेमान तथा अल मुहंदिस की तस्वीरें रखी गई थी. शोकाकुल लोगों ने यहां मोमबत्तियां जलाईं. हमले के निशान इलाके में अब भी स्पष्ट हैं.

गौरतलब है कि सुलेमानी की हत्या के बाद ईरान और अमेरिका के बीच तनाव चरम पर पहुंच गया था और क्षेत्र में युद्ध के बादल मंडराने लगे थे.

बगदाद : ईरान के शीर्ष जनरल कासिम सुलेमानी और इराकी मिलिशया के शीर्ष नेता अबु महदी अल मुहंदिस की अमेरिकी ड्रोन हमले में मौत को एक वर्ष पूरा हो गया. इसपर इराक में मातमी जुलूस निकाला गया. बगदाद के निकट ड्रोन हमले में सुलेमानी की मौत हुई थी.

लोगों ने निकाला मातमी जुलूस

शनिवार को बगदाद हवाई अड्डे की ओर जाने वाले मुख्य मार्ग पर हजारों की संख्या में लोगों ने मातमी जुलूस में हिस्सा लिया.

इस दौरान सड़क के दोनों ओर उनके पोस्टर लगे थे. इसके अलावा जुलूस में शामिल लोगों के भोजन के लिए टेंट लगाए गए थे. घटनास्थल को दरगाह जैसा बना दिया गया था और लाल रंग की रस्सियां लगाई गई थीं.

लोगों ने निकाला मातमी जुलूस.

पढ़ें- हवाई अड्डे पर मिसाइल हमले का मकसद यमन की नई सरकार को हटाना था : पीएम

बीच में सुलेमान तथा अल मुहंदिस की तस्वीरें रखी गई थी. शोकाकुल लोगों ने यहां मोमबत्तियां जलाईं. हमले के निशान इलाके में अब भी स्पष्ट हैं.

गौरतलब है कि सुलेमानी की हत्या के बाद ईरान और अमेरिका के बीच तनाव चरम पर पहुंच गया था और क्षेत्र में युद्ध के बादल मंडराने लगे थे.

Last Updated : Jan 3, 2021, 8:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.