ETV Bharat / international

कुवैत के नए अमीर को प्रधानमंत्री मोदी ने दीं शुभकामनाएं - kuwait new emir

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुवैत के नए अमीर (शासक) के रूप में कार्यभार संभालने के लिए शेख नवाफ अल अहमद अल जाबेर अल सबाह को शुभकामनाएं दी हैं. पढ़ें पूरी खबर...

कुवैत को अमीर को प्रधानमंत्री मोदी ने दी शुभकामनाएं
कुवैत को अमीर को प्रधानमंत्री मोदी ने दी शुभकामनाएं
author img

By

Published : Oct 9, 2020, 9:27 PM IST

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कुवैत के अमीर (शासक) के रूप में कार्यभार संभालने के लिए शेख नवाफ अल अहमद अल जाबेर अल सबाह को शुभकामनाएं दीं और उम्मीद जताई कि भारत और कुवैत की मित्रता में और प्रगाढ़ता आएगी.

प्रधानमंत्री मोदी ने कुवैत के नए युवराज के रूप में शेख मिशाल अल अहमद अल जाबेर अल सबाह द्वारा कार्यभार संभालने के लिए उन्हें भी शुभकामनाएं दीं.

पीएम मोदी का ट्वीट.
पीएम मोदी का ट्वीट.

मोदी ने सिलसिलेवार ट्वीट कर कहा कि शेख नवाफ अल अहमद अल जाबेर अल सबाह को कुवैत के अमीर के रूप में कार्यभार संभालने के बधाई और शुभकामनाएं. कुवैत के नए युवराज के रूप में कार्यभार संभालने के लिए शेख मिशाल अल अहमद अल जाबेर अल सबाह को भी शुभकामनाएं.

यह भी पढ़ें- दशकों तक सुरक्षा सेवाओं में रहे शेख नवाफ बने कुवैत के नए अमीर

उन्होंने कहा, 'मुझे विश्वास है कि कुवैत उनके नेतृत्व में महत्वपूर्ण वैश्विक भूमिका निभाएगा और भारत व कुवैत की ऐतिहासिक मित्रता और मजबूत होगी.'

कुवैत के अमीर शेख सबाह अल-अहमद अल सबाह के निधन के बाद शाही परिवार में उत्तराधिकारी और सत्ता हस्तांतरण को लेकर दुनियाभर की नजर थी. शेख सबाह अल-अहमद अल सबाह को आधुनिक कुवैत की विदेश नीति के वास्तुकार के रूप में जाना जाता है.

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कुवैत के अमीर (शासक) के रूप में कार्यभार संभालने के लिए शेख नवाफ अल अहमद अल जाबेर अल सबाह को शुभकामनाएं दीं और उम्मीद जताई कि भारत और कुवैत की मित्रता में और प्रगाढ़ता आएगी.

प्रधानमंत्री मोदी ने कुवैत के नए युवराज के रूप में शेख मिशाल अल अहमद अल जाबेर अल सबाह द्वारा कार्यभार संभालने के लिए उन्हें भी शुभकामनाएं दीं.

पीएम मोदी का ट्वीट.
पीएम मोदी का ट्वीट.

मोदी ने सिलसिलेवार ट्वीट कर कहा कि शेख नवाफ अल अहमद अल जाबेर अल सबाह को कुवैत के अमीर के रूप में कार्यभार संभालने के बधाई और शुभकामनाएं. कुवैत के नए युवराज के रूप में कार्यभार संभालने के लिए शेख मिशाल अल अहमद अल जाबेर अल सबाह को भी शुभकामनाएं.

यह भी पढ़ें- दशकों तक सुरक्षा सेवाओं में रहे शेख नवाफ बने कुवैत के नए अमीर

उन्होंने कहा, 'मुझे विश्वास है कि कुवैत उनके नेतृत्व में महत्वपूर्ण वैश्विक भूमिका निभाएगा और भारत व कुवैत की ऐतिहासिक मित्रता और मजबूत होगी.'

कुवैत के अमीर शेख सबाह अल-अहमद अल सबाह के निधन के बाद शाही परिवार में उत्तराधिकारी और सत्ता हस्तांतरण को लेकर दुनियाभर की नजर थी. शेख सबाह अल-अहमद अल सबाह को आधुनिक कुवैत की विदेश नीति के वास्तुकार के रूप में जाना जाता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.