यरूशलम : साइप्रस में रह रहे इजराइली कारोबारियों को नुकसान पहुंचाने की साजिश रचने के शक में 27 वर्षीय पाकिस्तानी नागरिक को गिरफ्तार किया गया है. स्थानीय मीडिया रिपोर्ट में बुधवार को यह जानकारी दी गई.
खबरों के अनुसार संदिग्ध के नाम का खुलासा नहीं किया गया है जिसे साइप्रस पुलिस ने गिरफ्तार किया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने संदिग्ध पाकिस्तानी नागरिक के घर पर छापेमारी की और वहां से तीन मोबाइल फोन जब्त किए.
साइप्रस पुलिस ने सितंबर में हथियार के साथ गिरफ्तार किए गए 38 वर्षीय अजेरी के फोन रिकॉर्ड को खंगाला जिसके बाद संदिग्ध पाकिस्तानी नागरिक की गिरफ्तारी की गई. इजराइल ने इस महीने की शुरुआत में साइप्रस में रहने वाले इजराइली मूल के एक उद्योगपति की हत्या के प्रयास के बाद प्रतिद्वंद्वी ईरान पर साइप्रस में रह रहे इजराइली कारोबारियों को निशाना बनाने का आरोप लगाया था. हालांकि, ईरान ने आरोपों को खारिज कर इन्हें आधारहीन करार दिया था.
ये भी पढ़ें - सीरिया के बाजार में विस्फोट, चार की मौत
(पीटीआई-भाषा)