ETV Bharat / international

इजराइल की नई सरकार ने बदलाव का संकल्प जताया, लेकिन फलस्तीनियों के लिए नहीं - फलस्तीनी अधिकारी वलीद असाफ

इजराइल में फलस्तीनियों के साथ दशकों पुरानी लड़ाई के समाधान में काफी कम दिलचस्पी दिखाई गई है. नई सरकार में भी इसकी उम्मीद काफी कम है. प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट शपथ लेने से पहले दिए गए भाषण में फलस्तीनियों के बारे में काफी कम बोले.

प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट
प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट
author img

By

Published : Jun 15, 2021, 6:04 PM IST

बेइता (पश्चिम तट) : इजराइल की नई सरकार (new Israeli govt) ने फलस्तीनियों (Palestinians) के साथ दशकों पुरानी लड़ाई के समाधान में काफी कम दिलचस्पी दिखाई है, लेकिन इसके पास विकल्प नहीं हो सकता है.

यहूदी राष्ट्रवादी गठबंधन तोड़ने के उद्देश्य से पहले ही उकसा रहे हैं और दक्षिणपंथी शासन वापस लाने की बात कर रहे हैं. ऐसा कर वे फलस्तीनियों के साथ तनाव को बढ़ा सकते हैं, जो कुछ हफ्ते पहले ही 11 दिनों के गाजा युद्ध के बाद खत्म हुआ है.

पीएम नफ्ताली को है उम्मीद

प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट को उम्मीद है कि आठ दलों वाला सत्तारूढ़ गठबंधन संघर्ष प्रबंधन कर सकेगा, जैसा कि उनके पूर्ववर्ती बेंजामिन नेतन्याहू ने 12 वर्षों के अपने अधिकतर समय में किया. लेकिन संघर्ष प्रबंधन बेहतर करने के बावजूद तीन बार गाजा की लड़ाई हुई और कई बार छोटे-मोटे संघर्ष हुए.

'नेतन्याहू की तरह ही हैं बेनेट'

पश्चिम तट पर बस्तियों के खिलाफ प्रदर्शन में समन्वय करने वाले फलस्तीनी अधिकारी वलीद असाफ ने कहा, 'वे इसे बदलाव की सरकार कहते हैं लेकिन यह सरकार भी महज यथास्थिति बनाए रख सकती है. बेनेट नेतन्याहू की तरह ही हैं और वह ज्यादा कट्टर भी हो सकते हैं.'

भाषण में फलस्तीनियों का कम जिक्र

बेनेट रविवार को शपथ लेने से पहले दिए गए भाषण में फलस्तीनियों के बारे में काफी कम बोले. उन्होंने चेतावनी दी, 'हिंसा का कड़ा जवाब दिया जाएगा. सुरक्षा शांति से ही आर्थिक विकास तेज होगा, जिससे संघर्ष कम करने में मदद मिलेगी.'

पर्यावरण मंत्री तमार जांदबर्ग ने इजराइल के टेलीविजन चैनल 12 से कहा कि उनका मानना है कि शांति प्रक्रिया महत्वपूर्ण है और नई सरकार ने कम से कम फिलहाल के लिए इस पर सहमति जताई है.

पढ़ें- नफ्ताली बेनेट बने इजराइल के प्रधानमंत्री, नेतन्याहू का 12 साल का कार्यकाल खत्म

सरकार को फिलहाल जबाल साबेह की चुनौती का सामना करना पड़ेगा, जो उत्तरी पश्चिम तट पर स्थित एक पहाड़ी है जहां दर्जनों यहूदियों ने पिछले महीने एक चौकी बनाई. इसके बाद वहां सड़क एवं घर बनाने का रास्ता साफ हो गया और उनका कहना है कि यह स्थान दर्जनों यहूदी परिवारों की बस्ती है.

(पीटीआई-भाषा)

बेइता (पश्चिम तट) : इजराइल की नई सरकार (new Israeli govt) ने फलस्तीनियों (Palestinians) के साथ दशकों पुरानी लड़ाई के समाधान में काफी कम दिलचस्पी दिखाई है, लेकिन इसके पास विकल्प नहीं हो सकता है.

यहूदी राष्ट्रवादी गठबंधन तोड़ने के उद्देश्य से पहले ही उकसा रहे हैं और दक्षिणपंथी शासन वापस लाने की बात कर रहे हैं. ऐसा कर वे फलस्तीनियों के साथ तनाव को बढ़ा सकते हैं, जो कुछ हफ्ते पहले ही 11 दिनों के गाजा युद्ध के बाद खत्म हुआ है.

पीएम नफ्ताली को है उम्मीद

प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट को उम्मीद है कि आठ दलों वाला सत्तारूढ़ गठबंधन संघर्ष प्रबंधन कर सकेगा, जैसा कि उनके पूर्ववर्ती बेंजामिन नेतन्याहू ने 12 वर्षों के अपने अधिकतर समय में किया. लेकिन संघर्ष प्रबंधन बेहतर करने के बावजूद तीन बार गाजा की लड़ाई हुई और कई बार छोटे-मोटे संघर्ष हुए.

'नेतन्याहू की तरह ही हैं बेनेट'

पश्चिम तट पर बस्तियों के खिलाफ प्रदर्शन में समन्वय करने वाले फलस्तीनी अधिकारी वलीद असाफ ने कहा, 'वे इसे बदलाव की सरकार कहते हैं लेकिन यह सरकार भी महज यथास्थिति बनाए रख सकती है. बेनेट नेतन्याहू की तरह ही हैं और वह ज्यादा कट्टर भी हो सकते हैं.'

भाषण में फलस्तीनियों का कम जिक्र

बेनेट रविवार को शपथ लेने से पहले दिए गए भाषण में फलस्तीनियों के बारे में काफी कम बोले. उन्होंने चेतावनी दी, 'हिंसा का कड़ा जवाब दिया जाएगा. सुरक्षा शांति से ही आर्थिक विकास तेज होगा, जिससे संघर्ष कम करने में मदद मिलेगी.'

पर्यावरण मंत्री तमार जांदबर्ग ने इजराइल के टेलीविजन चैनल 12 से कहा कि उनका मानना है कि शांति प्रक्रिया महत्वपूर्ण है और नई सरकार ने कम से कम फिलहाल के लिए इस पर सहमति जताई है.

पढ़ें- नफ्ताली बेनेट बने इजराइल के प्रधानमंत्री, नेतन्याहू का 12 साल का कार्यकाल खत्म

सरकार को फिलहाल जबाल साबेह की चुनौती का सामना करना पड़ेगा, जो उत्तरी पश्चिम तट पर स्थित एक पहाड़ी है जहां दर्जनों यहूदियों ने पिछले महीने एक चौकी बनाई. इसके बाद वहां सड़क एवं घर बनाने का रास्ता साफ हो गया और उनका कहना है कि यह स्थान दर्जनों यहूदी परिवारों की बस्ती है.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.