यरूशलम : इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने चुनाव में जीत का दावा किया.
दरअसल, कई एग्जिट पोल में दावा किया गया था कि उनकी दक्षिणपंथी लिकुद पार्टी,अपनी मुख्य प्रतिद्वंद्वी मध्यमार्गी ब्लू ऐंड व्हाइट पार्टी से कहीं आगे चल रही है.
नेतन्याहू पर भ्रष्टाचार के कई आरोप लगे हैं, लेकिन चुनाव से मिले संकेत बता रहे थे कि उनका समर्थक आधार कायम है.
नेतन्याहू ने ट्वीट किया कि परिणाम 'इजराइल के लिए एक बड़ी जीत हैं'.
तीन टेलीविजन नेटवर्कों की ओर से जारी एग्जिट पोल में दावा किया गया था कि लिकुद और उसके सहयोगियों को 60 सीटें मिलेंगी.
पढ़ें-संरा महासचिव ने अमेरिका और तालिबान के बीच हुए समझौते का किया स्वागत
प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने मंगलवार को एग्जिट पोल के बाद दावा किया कि उन्होंने एक साल के भीतर इजराइल के तीसरे चुनाव में अपने मुख्य प्रतिद्वंद्वी पर बढ़त बना ली है.
इजरायल के टीवी स्टेशनों पर एग्जिट पोल ने संकेत दिया कि नेतन्याहू के लिकुद पार्टी और उसके छोटे अति-धार्मिक और राष्ट्रवादी सहयोगियों को 59 सीट मिलने के आसार हैं.
हालांकि जीत की घोषणा के लिए आवश्यक बहुमत से यह दो कम है.