ETV Bharat / international

कोविड-19 : कुवैत और ईरान ने रद्द की भारत की उड़ानें - कुवैत ने रद्दी की भारतीय उड़ाने

कोरोना महामारी के भारत में बढ़ते मामलों के देखते हुए कुवैत और ईरान ने भारत की उड़ानों को रद्द कर दिया है.

कोविड-19 : कुवैत और ईरान ने रद्द की भारत की उडा़ने
कोविड-19 : कुवैत और ईरान ने रद्द की भारत की उडा़ने
author img

By

Published : Apr 24, 2021, 6:17 PM IST

नई दिल्ली : कोरोना वायरस महामारी की बिगड़ती स्थिति के मद्देनजर कुवैत ने शनिवार को भारत से आने वाली सभी सीधी वाणिज्यिक उड़ानों को अगले आदेश तक रद्द कर दिया. वहीं ईरान ने भी भारत और पाकिस्तान के लिए सभी उड़ानों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.

कुवैत ने बताया कि स्वास्थ्य अधिकारियों के निर्देश के बाद यह कदम उठाया गया.

कुवैत के नागरिक उड्डयन महानिदेशालय ने कहा कि उसने 24 अप्रैल से भारत से आने वाली सभी सीधी वाणिज्यिक उड़ानों को निलंबित कर दिया है.

महानिदेशालय ने एक ट्वीट में कहा कि भारत से सीधे आने वाले या किसी अन्य देश से आने वाले उन सभी यात्रियों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है, उन्होंने भारत के बाहर कम से कम 14 दिन नहीं बिताए हों.

हालांकि, कुवैती नागरिकों, उनके निकट संबंधियों और उनके घरेलू श्रमिकों को देश में प्रवेश करने की अनुमति दी जाएगी. ट्वीट में कहा गया कि मालवाहक उड़ानों का संचालन जारी रहेगा.

ईरान ने भी रद्द की उड़ानें

ईरान की राज्य संचालित समाचार एजेंसी आईआरएनए ने बताया कि दोनों देशों में कोरोना वायरस के मामलों में उछाल के बाद देश की नागरिक उड्डयन एजेंसी ने इन भारत और पाकिस्तान की सभी उड़ानों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.

आईआरएनए का कहना है कि यह निर्णय ईरान के स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा लिया गया है और यह शनिवार आधी रात से प्रभावी होता है.

ईरान के नागरिक उड्डयन संगठन के प्रवक्ता, मोहम्मद हसन जिबख्श ने उल्लेख किया कि ईरान और भारत के बीच कोई नियमित उड़ानें नहीं हैं और उड़ानें कभी-कभी ही संचालित होती हैं.

इससे पहले ब्रिटेन, यूएई और कनाडा भारत से उड़ानों पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा कर चुके हैं.

ये भी पढ़ें : सुनामी है कोरोना की दूसरी लहर : दिल्ली हाईकोर्ट

नई दिल्ली : कोरोना वायरस महामारी की बिगड़ती स्थिति के मद्देनजर कुवैत ने शनिवार को भारत से आने वाली सभी सीधी वाणिज्यिक उड़ानों को अगले आदेश तक रद्द कर दिया. वहीं ईरान ने भी भारत और पाकिस्तान के लिए सभी उड़ानों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.

कुवैत ने बताया कि स्वास्थ्य अधिकारियों के निर्देश के बाद यह कदम उठाया गया.

कुवैत के नागरिक उड्डयन महानिदेशालय ने कहा कि उसने 24 अप्रैल से भारत से आने वाली सभी सीधी वाणिज्यिक उड़ानों को निलंबित कर दिया है.

महानिदेशालय ने एक ट्वीट में कहा कि भारत से सीधे आने वाले या किसी अन्य देश से आने वाले उन सभी यात्रियों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है, उन्होंने भारत के बाहर कम से कम 14 दिन नहीं बिताए हों.

हालांकि, कुवैती नागरिकों, उनके निकट संबंधियों और उनके घरेलू श्रमिकों को देश में प्रवेश करने की अनुमति दी जाएगी. ट्वीट में कहा गया कि मालवाहक उड़ानों का संचालन जारी रहेगा.

ईरान ने भी रद्द की उड़ानें

ईरान की राज्य संचालित समाचार एजेंसी आईआरएनए ने बताया कि दोनों देशों में कोरोना वायरस के मामलों में उछाल के बाद देश की नागरिक उड्डयन एजेंसी ने इन भारत और पाकिस्तान की सभी उड़ानों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.

आईआरएनए का कहना है कि यह निर्णय ईरान के स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा लिया गया है और यह शनिवार आधी रात से प्रभावी होता है.

ईरान के नागरिक उड्डयन संगठन के प्रवक्ता, मोहम्मद हसन जिबख्श ने उल्लेख किया कि ईरान और भारत के बीच कोई नियमित उड़ानें नहीं हैं और उड़ानें कभी-कभी ही संचालित होती हैं.

इससे पहले ब्रिटेन, यूएई और कनाडा भारत से उड़ानों पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा कर चुके हैं.

ये भी पढ़ें : सुनामी है कोरोना की दूसरी लहर : दिल्ली हाईकोर्ट

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.