नई दिल्ली : विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने तेहरान में अपने ईरानी समकक्ष जावेद जारीफ से मुलाकात की. जयशंकर 22 से 24 दिसंबर तक मध्य पूर्व देश की यात्रा पर हैं.
जयशंकर रविवार को ईरान की राजधानी तेहरान पहुंचे. वह दो दिन तक ईरान में रहेंगे. इसके बाद ओमान जाएंगे.
वह ईरान में होने वाले 19वें संयुक्त आयोग की बैठक में हिस्सा में लेंगे, जिसकी अध्यक्षता जावेद जारीफ करेंगे.
पढ़ें : ईरान, ओमान की यात्रा पर जाएंगे विदेश मंत्री एस जयशंकर
जयशंकर इस दौरान चबाहार पोर्ट प्रोजेक्ट को लेकर भी बात करेंगे, जिसका निर्माण भारत, ईरान और अफगानिस्तान मिलकर कर रहे हैं.
विदेश मंत्री सोमवार को ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी से भी मुलाकात करेंगे.