यरुशलम : इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के खिलाफ राजधानी तेल अवीव में हजारों इजराइलियों ने विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने कोरोनो वायरस महामारी के दौरान छाए आर्थिक संकट को प्रधानमंत्री की विफलता का कारण बताया.
इजराइल में पिछले कुछ हफ्तों से आर्थिक तनाव गहरा गया है. कई इजराइलियों को लगता है कि सरकार ने कोरोना के कारण लागू लॉकडाउन में कुछ नहीं किया, जिस कारण उन्होंने अपनी नौकरी खो दी.
इजराइल में बेरोजगारी 20% से अधिक हो गई है. मध्य तेल अवीव के रॉबिन स्क्वायर पर हुए विरोध प्रदर्शन में बेरोजगारों, उद्यमियों और व्यापार मालिकों ने हिस्सा लिया.
पढ़ें- 24 जुलाई को हागिया सोफिया में होगी पहली नमाज : एर्दोगन
प्रदर्शनकारियों ने मास्क पहने थे लेकिन सामाजिक दूरी के नियमों का पालन नहीं किया.
गुरुवार को नेतन्याहू ने श्रमिकों और व्यापार मालिकों के लिए आने वाले वर्ष में स्व-नियोजित और तुरंत राहत देने का वादा करते हुए एक आर्थिक 'सेफ्टी नेट' की घोषणा की थी. सरकार की इस योजना को रविवार को मंजूरी मिलने की उम्मीद है.