ETV Bharat / international

इजरायल ने गाजा पट्टी में 70 सैन्य ठिकानों पर हमला किया

बता दें, गाजा विद्रोहियों ने शनिवार रात को इजराइल पर दर्जनों राकेट दागे. इसके जवाब में इजराइल ने हमले किए. दोनों के बीच एक और टकराव से नाजुक संघर्षविराम खतरे में पड़ गया.

सौ. AFP
author img

By

Published : May 5, 2019, 3:52 PM IST

यरूशलम: इजरायल ने चरमपंथियों द्वारा दक्षिण इजरायल के गाजा पट्टी से 200 से अधिक रॉकेट दागने के बाद सैन्य ठिकानों पर हमला किया. इजरायल ने फिलिस्तीन के गाजा पट्टी में हमास और इस्लामिक जिहाद संगठनों के करीब 70 सैन्य ठिकानों पर हमला किया. इजरायल रक्षा बल (आईडीएफ) की एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई.

etvbharat israel
इजराइल ने इस्लामिक चरमपंथियों के ठिकानों पर हमले किए. सौ. AFP

खबर के मुताबिक, चरमपंथियों के हमले में दो लोग घायल हो गए, जिनमें से 80 वर्षीय एक महिला किरयत गत शहर में गंभीर रूप से घायल हो गई.

etvbharat israel
इजराइल ने गाजा पट्टी में हमले किए. सौ. AFP

इजराइली मीडिया की रिपोट के अनुसार, गाजा पट्टी में आईडीएफ हमलों के दौरान, एक गर्भवती और14 महीने की फिलीस्तीनी बच्ची समेत 4 लोगों की मौत हो गई.

etvbharat israel
हमले में कई लोगों की मौत हो गई. सौ. AFP

आईडीएफ ने घोषणा की कि नष्ट किए गए फिलिस्तीनी ठिकानों में से एक दक्षिण गाजा पट्टी में सीमा पार बनी इस्लामिक जिहाद की एक 20 मीटर गहरी सुरंग भी शामिल है.

etvbharat israel
हमले के बाद घर तबाह हो गए. सौ. AFP

इजराइल ने कहा कि शनिवार दोपहर में फलस्तीन की ओर से 150 राकेट दागे गए और उसके वायु रक्षा बलों ने उनमें से दर्जनों राकेट को हवा में ही नष्ट कर दिया.

देखें हमले का वीडियो. सौ. APTN

पुलिस ने बताया कि गाजा सीमा से करीब 20 किलोमीटर दूर स्थित इजराइली शहर किरयात गात में किये.

देखें हमले का वीडियो. सौ. APTN

इसके अलावा, इस्लामिक जिहाद के अन्य ठिकानों को भी निशाना बनाया गया, जिनमें सैन्य परिसर और शरणार्थी शिविर शामिल थे.

etvbharat israel
हमले के बाद घर तबाह. सौ. AFP

आईडीएफ के अनुसार, गाजा शहर में हमास के पांच सैन्य परिसरों पर भी हमला किया गया, जिनका इस्तेमाल प्रशिक्षण देने और हथियार निर्माण के लिए किया जाता था.

इजरायल की सेना के अनुसार, परिसरों में से एक, हमास नौसेना बल को सेवा प्रदान करता है.

उत्तरी गाजा पट्टी के बीट लाहिया शहर में दोनों संगठनों के एक संयुक्त परिसर पर भी हमला किया गया.

यरूशलम: इजरायल ने चरमपंथियों द्वारा दक्षिण इजरायल के गाजा पट्टी से 200 से अधिक रॉकेट दागने के बाद सैन्य ठिकानों पर हमला किया. इजरायल ने फिलिस्तीन के गाजा पट्टी में हमास और इस्लामिक जिहाद संगठनों के करीब 70 सैन्य ठिकानों पर हमला किया. इजरायल रक्षा बल (आईडीएफ) की एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई.

etvbharat israel
इजराइल ने इस्लामिक चरमपंथियों के ठिकानों पर हमले किए. सौ. AFP

खबर के मुताबिक, चरमपंथियों के हमले में दो लोग घायल हो गए, जिनमें से 80 वर्षीय एक महिला किरयत गत शहर में गंभीर रूप से घायल हो गई.

etvbharat israel
इजराइल ने गाजा पट्टी में हमले किए. सौ. AFP

इजराइली मीडिया की रिपोट के अनुसार, गाजा पट्टी में आईडीएफ हमलों के दौरान, एक गर्भवती और14 महीने की फिलीस्तीनी बच्ची समेत 4 लोगों की मौत हो गई.

etvbharat israel
हमले में कई लोगों की मौत हो गई. सौ. AFP

आईडीएफ ने घोषणा की कि नष्ट किए गए फिलिस्तीनी ठिकानों में से एक दक्षिण गाजा पट्टी में सीमा पार बनी इस्लामिक जिहाद की एक 20 मीटर गहरी सुरंग भी शामिल है.

etvbharat israel
हमले के बाद घर तबाह हो गए. सौ. AFP

इजराइल ने कहा कि शनिवार दोपहर में फलस्तीन की ओर से 150 राकेट दागे गए और उसके वायु रक्षा बलों ने उनमें से दर्जनों राकेट को हवा में ही नष्ट कर दिया.

देखें हमले का वीडियो. सौ. APTN

पुलिस ने बताया कि गाजा सीमा से करीब 20 किलोमीटर दूर स्थित इजराइली शहर किरयात गात में किये.

देखें हमले का वीडियो. सौ. APTN

इसके अलावा, इस्लामिक जिहाद के अन्य ठिकानों को भी निशाना बनाया गया, जिनमें सैन्य परिसर और शरणार्थी शिविर शामिल थे.

etvbharat israel
हमले के बाद घर तबाह. सौ. AFP

आईडीएफ के अनुसार, गाजा शहर में हमास के पांच सैन्य परिसरों पर भी हमला किया गया, जिनका इस्तेमाल प्रशिक्षण देने और हथियार निर्माण के लिए किया जाता था.

इजरायल की सेना के अनुसार, परिसरों में से एक, हमास नौसेना बल को सेवा प्रदान करता है.

उत्तरी गाजा पट्टी के बीट लाहिया शहर में दोनों संगठनों के एक संयुक्त परिसर पर भी हमला किया गया.

RESTRICTION SUMMARY: AP CLIENTS ONLY
SHOTLIST:
++NIGHT SHOTS++
ASSOCIATED PRESS - AP CLIENTS ONLY
Gaza City - 5 May 2019
1. Warning rocket, fired from Israel, explodes next to building that houses various media organisations
2. Lights going off in building housing media organisations
++BLACK FRAMES++
3. Lights flashing on then off again in media building, AUDIO: of incoming projectile, strike on building, explosions
4. Wide of skyline
STORYLINE:
Israeli airstrikes continued to target buildings in Gaza City overnight on Saturday and into Sunday morning.
At one structure, located next to a building that houses various media organisations, a warning rocket was fired, followed by a series of explosions a few minutes later.
Palestinian militants on Saturday fired over 200 rockets into Israel, drawing dozens of retaliatory airstrikes on targets across the Gaza Strip.
Saturday's intense fighting broke a month-long lull between the bitter enemies.
Four Palestinians, including a pregnant mother and her baby daughter, were killed, while three Israelis, including an 80-year-old woman, were wounded by rocket fire.
The fighting came as leaders from Hamas, the militant group that rules Gaza, and the smaller armed faction Islamic Jihad, were in Cairo for talks with Egyptian mediators aimed at preventing a fraying ceasefire from collapsing altogether.
===========================================================
Clients are reminded:
(i) to check the terms of their licence agreements for use of content outside news programming and that further advice and assistance can be obtained from the AP Archive on: Tel +44 (0) 20 7482 7482 Email: info@aparchive.com
(ii) they should check with the applicable collecting society in their Territory regarding the clearance of any sound recording or performance included within the AP Television News service
(iii) they have editorial responsibility for the use of all and any content included within the AP Television News service and for libel, privacy, compliance and third party rights applicable to their Territory.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.