तेल अवीव : इजरायल ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए अगले सप्ताह पूर्ण बंदी लगाने का फैसला किया है और इसके तहत इंटरनेशनल फ्लाइट ऑपरेशन भी बंद रहेगा. इजरायल के स्वास्थ्य मंत्रालय के एक सीनियर अधिकारी के हवाले से बताया गया है कि बंदी का मतलब यह है कि इजरायल में आने और जाने का कोई जरिया नहीं होगा.
इजरायल एअरपोर्ट्स अथॉरिटी के प्रवक्ता ओफेर लेफलर ने कहा है कि उनके विभाग की अभी इस तरह की कोई तैयारी नहीं है, लेकिन अगर सरकार की ओर से कोई निर्देश आता है तो फिर ऐसा करना होगा. उनके विभाग को सरकार के निर्देश का इंतजार है.
पढ़ें: बेलारूस : राष्ट्रपति के खिलाफ महिलाओं ने खोला मोर्चा, लगे 'गद्दी छोड़ो' के नारे
बता दें कि इजरायल ने 16 अगस्त से इंटरनेशनल फ्लाइट सेवा शुरू कर दी थी.