ETV Bharat / international

इजराइल की नयी सरकार ने पहली बस्ती के निर्माण को दी मंजूरी - Israeli Prime Minister Naftali Bennett

वेस्ट बैंक में बस्तियों के निर्माण की 31 परियोजनाओं को इजराइल के एक रक्षा मंत्रालयी निकाय ने मंजूरी दे दी है. बता दें कि सिविल प्रशासन द्वारा स्वीकृत योजना में एक खरीदारी केंद्र, विशेष जरूरतों वाला एक स्कूल और अवसंरचना की कई परियोजनाएं एवं मौजूदा वेस्ट बैंक बस्तियों में कुछ परिवर्तन शामिल हैं.

इजराइल
इजराइल
author img

By

Published : Jun 24, 2021, 12:36 PM IST

यरूशलम : इजराइल के एक रक्षा मंत्रालयी निकाय ने वेस्ट बैंक में बस्तियों के निर्माण (Building settlements in the West Bank) की 31 परियोजनाओं को बुधवार को आगे बढ़ाया. देश की नयी सरकार के तहत कार्यभार संभालने के बाद यह पहला ऐसा कदम है.

इजराइली मीडिया के मुताबिक, सिविल प्रशासन (civil administration) द्वारा स्वीकृत योजना में एक खरीदारी केंद्र, विशेष जरूरतों वाला एक स्कूल और अवसंरचना की कई परियोजनाएं एवं मौजूदा वेस्ट बैंक बस्तियों में कुछ परिवर्तन शामिल हैं.

इजराइल के प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट (Israeli Prime Minister Naftali Bennett) की नयी सरकार ने इस महीने की शुरुआत में शपथ लेकर लंबे समय तक इस पद पर रहे बेंजामिन नेतन्याहू को सत्ता से बेदखल कर दिया था.

पढ़ें- फिलीपीन के पूर्व राष्ट्रपति बेनिग्नो एक्विनो तृतीय का निधन

कई अंतरराष्ट्रीय समुदाय इजराइली बस्ती निर्माण को अंतरराष्ट्रीय कानून के तहत अवैध और फलस्तीनियों के साथ शांति स्थापित करने में बाधा मानते हैं. 1967 के मध्यपूर्व युद्ध में क्षेत्र पर कब्जा करने के बाद, इजराइल ने वेस्ट बैंक में दर्जनों बस्तियों का निर्माण किया है, जहां 4,00,000 से ज्यादा इजराइली करीब 30 लाख फलस्तीनियों के साथ-साथ रह रहे हैं.

फलस्तीनी वेस्ट बैंक को भविष्य के स्वतंत्र राष्ट्र के मुख्य हिस्से के तौर पर देखते हैं. दोनों पक्षों के बीच शांति वार्ताएं कई वर्षों से स्थगित हैं.

अमेरिका ने इजराइल और फलस्तीन दोनों से ऐसे कार्यों से बचने की अपील की है, जो शांति प्रयासों में बाधा डालते हों. इनमें बस्तियों का निर्माण भी शामिल है.

(एपी)

यरूशलम : इजराइल के एक रक्षा मंत्रालयी निकाय ने वेस्ट बैंक में बस्तियों के निर्माण (Building settlements in the West Bank) की 31 परियोजनाओं को बुधवार को आगे बढ़ाया. देश की नयी सरकार के तहत कार्यभार संभालने के बाद यह पहला ऐसा कदम है.

इजराइली मीडिया के मुताबिक, सिविल प्रशासन (civil administration) द्वारा स्वीकृत योजना में एक खरीदारी केंद्र, विशेष जरूरतों वाला एक स्कूल और अवसंरचना की कई परियोजनाएं एवं मौजूदा वेस्ट बैंक बस्तियों में कुछ परिवर्तन शामिल हैं.

इजराइल के प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट (Israeli Prime Minister Naftali Bennett) की नयी सरकार ने इस महीने की शुरुआत में शपथ लेकर लंबे समय तक इस पद पर रहे बेंजामिन नेतन्याहू को सत्ता से बेदखल कर दिया था.

पढ़ें- फिलीपीन के पूर्व राष्ट्रपति बेनिग्नो एक्विनो तृतीय का निधन

कई अंतरराष्ट्रीय समुदाय इजराइली बस्ती निर्माण को अंतरराष्ट्रीय कानून के तहत अवैध और फलस्तीनियों के साथ शांति स्थापित करने में बाधा मानते हैं. 1967 के मध्यपूर्व युद्ध में क्षेत्र पर कब्जा करने के बाद, इजराइल ने वेस्ट बैंक में दर्जनों बस्तियों का निर्माण किया है, जहां 4,00,000 से ज्यादा इजराइली करीब 30 लाख फलस्तीनियों के साथ-साथ रह रहे हैं.

फलस्तीनी वेस्ट बैंक को भविष्य के स्वतंत्र राष्ट्र के मुख्य हिस्से के तौर पर देखते हैं. दोनों पक्षों के बीच शांति वार्ताएं कई वर्षों से स्थगित हैं.

अमेरिका ने इजराइल और फलस्तीन दोनों से ऐसे कार्यों से बचने की अपील की है, जो शांति प्रयासों में बाधा डालते हों. इनमें बस्तियों का निर्माण भी शामिल है.

(एपी)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.