यरूशलम: इजरायल में संसदीय चुनाव समाप्त हो गया है लेकिन नतीजा आना अभी बाकी है. मीडिया के द्वारा जारी एग्जिट पोल के अनुसार इजरायल में गठबंधन की सरकार बनेगी क्योंकि किसी भी पार्टी के पास पूर्ण बहुमत नहीं है.
खबरों के मुताबिक पूर्व सेना अध्यक्ष की बेनी गैन्ट्ज की ब्लू एंड व्हाइट गठबंधन को 32-34 सीट और प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू की पार्टी को 31 से 33 सीट मिलने की उम्मीद है.
कुछ अन्य मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक ब्लू एंड व्हाइट गठबंधन को 34 सीटें और लिकुड पार्टी को 33 सीटें हासिल हो सकती हैं. तीसरे नंबर पर संयुक्त इजरायल अरब पार्टी 12 सीटों के साथ रहेगी तो वहीं दक्षिणपंथी इजरायल बेटीनू को 10 सीटें और दक्षिणपंथी यामिना पार्टी को 7 सीटों पर संतोष करना पड़ेगा.
माना जा रहा है कि एविगडोर लीबरमैन के नेतृत्व वाली इजरायल बेटीनू पार्टी इस चुनाव में किंगमेकर साबित होगी. चुनावों के रुझान 20 सितंबर को सुबह से आने से शुरू हो जाएंगे.
इजरायल को इतिहास में पिछले 71 वर्षों से किसी भी पार्टी ने पूर्ण बहुमत हासिल नहीं किया है. हमेशा गठबंधन की सरकार बनी है.
बता दें कि इजरायल में 120 संसदीय सीट है. यदि इस बार भी बिन्यामिन नेतन्याहू इजराइल के प्रधानमंत्री बनते हैं तो वह रिकार्ड पांचवी बार इजरायल के प्रधानमंत्री होंगे.
लिकुड के प्रवक्ता ने कहा कि एग्जिट पोल में पिछले दिनों गलत कई बार गलत पाया गया. उन्होंने आगे कहा कि पिछली बार नेतन्याहू और लिकुड पार्टी से संबंध रखने वाले धार्मिक दलों के वोटों को कम आंका था.
पढ़ेंः इजरायल : सुप्रीम कोर्ट ने दक्षिणपंथी पार्टी के दो सदस्यों के चुनाव लड़ने पर रोक लगाई
ब्लू एंड व्हाइट पार्टी के प्रवक्ता ने कहा कि पार्टी 'सतर्कता और आशावार्दी' थी लेकिन इजरायल को अब नए नेतृत्व की जरूरत है.