येरुशलम : इजराइल ने रविवार को देश के लोगों को कोरोना वायरस वैक्सीन की दूसरी खुराक देना शुरू कर दिया है. कोरोना वायरस मामलों में वृद्धि के बाद देश में लॉकडाउन का तीसरा चरण लागू है. लॉकडाउन के दौरान स्कूल, रेस्तरां, मॉल को बंद किया गया है.
इजराइल ने अपनी आबादी के लगभग 20 प्रतिशत हिस्से में पहली दो वैक्सीन की खुराक दी है. प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू का कहना है कि मार्च के अंत तक इजराइल में पूरी वयस्क आबादी को टीका लगाने के लिए पर्याप्त टीके मिल जाएंगे.
पढ़ें- इजराइल में लॉकडाउन के बीच नेतन्याहू के खिलाफ प्रदर्शन
प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने सबसे पहले टीका लगवाया था, जिसके बाद उन्होंने रविवार को दूसरी खुराक भी ले ली.
इजराइल में 487,000 से अधिक कोरोना वायरस संक्रमण के मामले सामने आए है. इसके साथ ही 3,600 से अधिक मौतें दर्ज की गई हैं.