ETV Bharat / international

बगदाद के समीप सैन्य अड्डे पर रॉकेट से हमला : इराकी सेना

author img

By

Published : Jun 14, 2020, 9:32 PM IST

बगदाद के समीप स्थित इराक के सैन्य अड्डे पर रॉकेट से हमला किया गया है. इस हमले में मामूली नुकसान हुआ है. यह हमला उस अड्डे पर हुआ है, जिसे कई वर्षों से सैन्य प्रशिक्षण के लिए इस्तेमाल किया जाता रहा है. पढ़ें पूरी खबर...

rockets hit base near Baghdad
प्रतीकात्मक तस्वीर

बगदाद : उत्तरी बगदाद में शनिवार देर रात एक इराकी सैन्य अड्डे पर दो रॉकेटों से हमला किया गया, हालांकि इस दौरान कोई हताहत नहीं हुआ. इस सैन्य अड्डे पर अमेरिकी सैनिक अक्सर आते हैं.

इराकी सेना ने बताया कि इस महीने यह तीसरा ऐसा हमला है. ये हमले ऐसे समय में हो रहे हैं, जब हाल में वॉशिंगटन और बगदाद ने कूटनीतिक वार्ता शुरू की है.

इराकी सेना ने एक बयान में कहा कि कत्युशा रॉकेट कैंप ताजी में गिरे और इससे मामूली नुकसान पहुंचा, लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ. मार्च में कैंप ताजी पर रॉकेट हमलों में दो अमेरिकी और एक ब्रितानी सैनिक मारे गए थे. कैंप ताजी को कई वर्षों से प्रशिक्षण सैन्य अड्डे के तौर पर इस्तेमाल किया जाता रहा है.

अमेरिका और इराक के बीच बहुत प्रतीक्षित कूटनीतिक वार्ता का पहला सत्र गुरुवार को शुरू हुआ. अमेरिका के सहायक विदेश मंत्री डेविड शेंकर ने वार्ता के बाद वॉशिंगटन में पत्रकारों से कहा कि इराक 'आगे बढ़ने और अपनी प्रतिबद्धताओं का पालन' करने के लिए दृढ़ है.

पढ़ें : पिछले दो हफ्तों में तालिबान के हमलों में 89 अफगान नागरिक मारे गए

इराक के संयुक्त ऑपरेशंस कमान से जारी एक बयान में कहा गया है कि हमले के बाद इन रॉकेटों के स्रोत का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी गई है.

बगदाद : उत्तरी बगदाद में शनिवार देर रात एक इराकी सैन्य अड्डे पर दो रॉकेटों से हमला किया गया, हालांकि इस दौरान कोई हताहत नहीं हुआ. इस सैन्य अड्डे पर अमेरिकी सैनिक अक्सर आते हैं.

इराकी सेना ने बताया कि इस महीने यह तीसरा ऐसा हमला है. ये हमले ऐसे समय में हो रहे हैं, जब हाल में वॉशिंगटन और बगदाद ने कूटनीतिक वार्ता शुरू की है.

इराकी सेना ने एक बयान में कहा कि कत्युशा रॉकेट कैंप ताजी में गिरे और इससे मामूली नुकसान पहुंचा, लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ. मार्च में कैंप ताजी पर रॉकेट हमलों में दो अमेरिकी और एक ब्रितानी सैनिक मारे गए थे. कैंप ताजी को कई वर्षों से प्रशिक्षण सैन्य अड्डे के तौर पर इस्तेमाल किया जाता रहा है.

अमेरिका और इराक के बीच बहुत प्रतीक्षित कूटनीतिक वार्ता का पहला सत्र गुरुवार को शुरू हुआ. अमेरिका के सहायक विदेश मंत्री डेविड शेंकर ने वार्ता के बाद वॉशिंगटन में पत्रकारों से कहा कि इराक 'आगे बढ़ने और अपनी प्रतिबद्धताओं का पालन' करने के लिए दृढ़ है.

पढ़ें : पिछले दो हफ्तों में तालिबान के हमलों में 89 अफगान नागरिक मारे गए

इराक के संयुक्त ऑपरेशंस कमान से जारी एक बयान में कहा गया है कि हमले के बाद इन रॉकेटों के स्रोत का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.