ETV Bharat / international

भारतीय नाविक ने संयुक्त अरब अमीरात में जीता ₹ 7.45 करोड़ का लकी ड्रॉ

संयुक्त अरब अमीरात के एक लकी ड्रॉ में मुबंई के थाणे जिले के रहने वाले गणेश शिंदे ने 7.45 करोड़ रुपये की धन राशि जीत ली है. मीडिया में आई खबर से यह जानकारी मिली.

जैकपॉट
जैकपॉट
author img

By

Published : Jul 15, 2021, 9:56 PM IST

दुबई : संयुक्त अरब अमीरात के एक लकी ड्रॉ में एक भारतीय नाविक (Indian mariner) ने 7.45 करोड़ रुपये की राशि जीत ली. मीडिया में आई खबर से यह जानकारी मिली.

गल्फ न्यूज की खबर के मुताबिक महाराष्ट्र के ठाणे के निवासी गणेश शिंदे (36) ने यहां पहुंचने से पहले 16 जून को आधिकारिक दुबई ड्यूटी फ़्री मिलेनियम मिलेनियर और फाइनेस्ट सरप्राइज ड्रॉ वेबसाइट से जैकपॉट टिकट खरीदा था.

गणेश शिंदे(Ganesh Shinde) की एक कंपनी के लिए नाविक का काम करते हैं और वह दुबई और रियो डी जिनरियो के बीच आते-जाते रहते हैं और दुबई में इसके लिए ट्रांजिट ठहराव है. यहां आने पर उन्हें पता चला कि वह यह जैकपॉट जीत गए हैं. उन्होंने कहा ये अविश्वसनीय है. गणेश शिंदे ने कहा मुझे अब भी विश्वास नहीं हो रहा यह मेरे लिए एक बड़ा अवसर है. गणेश शिंदे ने कहा में काफी खुश हूं और दुबई ड्यूटी फ़्री का शुक्रिया अदा करता हूं. मैं जल्द ही वहां जाऊंगा.

इसे भी पढ़े-बाइडेन प्रशासन का फैसला, साइबर हमलों की सूचना देने पर 1 करोड़ डॉलर तक का देंगे पुरस्कार

शिंदे ने कहा कि वह पिछले दो वर्षों से नियमित तौर पर लॉटरी खरीद रहा था. गणेश शिंदे ने कहा कि वह इन रुपये से कार, अपार्टमेंट खरीदना चाहते हैं तथा बच्चों की शिक्षा के लिए पैसा बचाकर रखना चाहते हैं. मिलेनियम मिलेनियर लकी ड्रॉ की शुरुआत 1999 में हुई थी और वह इसके 181वें भारतीय विजेता हैं. खबर के मुताबिक दुबई ड्यूटी फ्री मिलेनियम मिलेनियर लकी ड्रॉ का टिकट सबसे ज़्यादा भारतीय नागरिक खरीदते हैं.

(पीटीआई-भाषा)

दुबई : संयुक्त अरब अमीरात के एक लकी ड्रॉ में एक भारतीय नाविक (Indian mariner) ने 7.45 करोड़ रुपये की राशि जीत ली. मीडिया में आई खबर से यह जानकारी मिली.

गल्फ न्यूज की खबर के मुताबिक महाराष्ट्र के ठाणे के निवासी गणेश शिंदे (36) ने यहां पहुंचने से पहले 16 जून को आधिकारिक दुबई ड्यूटी फ़्री मिलेनियम मिलेनियर और फाइनेस्ट सरप्राइज ड्रॉ वेबसाइट से जैकपॉट टिकट खरीदा था.

गणेश शिंदे(Ganesh Shinde) की एक कंपनी के लिए नाविक का काम करते हैं और वह दुबई और रियो डी जिनरियो के बीच आते-जाते रहते हैं और दुबई में इसके लिए ट्रांजिट ठहराव है. यहां आने पर उन्हें पता चला कि वह यह जैकपॉट जीत गए हैं. उन्होंने कहा ये अविश्वसनीय है. गणेश शिंदे ने कहा मुझे अब भी विश्वास नहीं हो रहा यह मेरे लिए एक बड़ा अवसर है. गणेश शिंदे ने कहा में काफी खुश हूं और दुबई ड्यूटी फ़्री का शुक्रिया अदा करता हूं. मैं जल्द ही वहां जाऊंगा.

इसे भी पढ़े-बाइडेन प्रशासन का फैसला, साइबर हमलों की सूचना देने पर 1 करोड़ डॉलर तक का देंगे पुरस्कार

शिंदे ने कहा कि वह पिछले दो वर्षों से नियमित तौर पर लॉटरी खरीद रहा था. गणेश शिंदे ने कहा कि वह इन रुपये से कार, अपार्टमेंट खरीदना चाहते हैं तथा बच्चों की शिक्षा के लिए पैसा बचाकर रखना चाहते हैं. मिलेनियम मिलेनियर लकी ड्रॉ की शुरुआत 1999 में हुई थी और वह इसके 181वें भारतीय विजेता हैं. खबर के मुताबिक दुबई ड्यूटी फ्री मिलेनियम मिलेनियर लकी ड्रॉ का टिकट सबसे ज़्यादा भारतीय नागरिक खरीदते हैं.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.