ETV Bharat / international

यूएई में फंसे भारतीयों को उपलब्ध कराया जा रहा मुफ्त भोजन व आवास - कोरोना वायरस

कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन मिलने के बाद से सभी देश एहतियात बरतना शुरू कर दिए हैं, जिसके चलते सऊदी अरब और कुवैत ने अपनी सीमाओं को बंद कर दिया है. इन देशों के अपनी सीमाएं बंद करने से यूएई में फंसे लगभग 300 विदेशी लोगों को रहने के लिए मुफ्त आवास मुहैया कराया गया है.

भोजन और आवास
भोजन और आवास
author img

By

Published : Dec 25, 2020, 9:53 PM IST

दुबई : कोरोना वायरस के नए प्रकार (स्ट्रेन) को फैलने से रोकने के लिए सऊदी अरब और कुवैत द्वारा अपनी सीमाओं को बंद करने के बाद यूएई में फंसे लगभग 300 विदेशी लोगों को रहने के लिए मुफ्त आवास मुहैया कराया गया है. इन लोगों में ज्यादातर भारतीय शामिल हैं.

मीडिया में शुक्रवार को प्रकाशित हुई एक खबर में यह जानकारी सामने आई. गल्फ न्यूज की खबर के अनुसार, फंसे हुए लोगों को सीधी उड़ान न मिलने के कारण इन्होंने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) से होते हुए सऊदी और कुवैत जाने वाली उड़ान पकड़ी.

खबर में कहा गया कि सऊदी अरब और कुवैत जाने वाली उड़ानों के रद्द होने की सूचना मिलने के बाद यात्री यूएई में फंस गए.

यह भी पढ़ें- सद्दाम हुसैन की तरह ही होगा ट्रंप का हाल : हसन रूहानी

सऊदी और कुवैत ने ब्रिटेन में तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस के नए प्रकार के मद्देनजर सड़क मार्ग और समुद्र सीमा को बंद कर दिया है और वाणिज्यिक उड़ानों को निलंबित कर दिया है.

खबर के अनुसार, दुबई मरकज केंद्र की स्वयंसेवी शाखा 'इंडियन कल्चरल फाउंडेशन' (आईसीएफ) ने 'आसा समूह' के सहयोग से फंसे हुए यात्रियों के लिए भोजन और आवास की सुविधा मुहैया करवाई है.

आईसीएफ के जनसंपर्क प्रबंधक अब्दुल सलाम सकाफी ने कहा कि फंसे हुए 300 यात्रियों में से अधिकतर भारत के केरल राज्य के हैं.

दुबई : कोरोना वायरस के नए प्रकार (स्ट्रेन) को फैलने से रोकने के लिए सऊदी अरब और कुवैत द्वारा अपनी सीमाओं को बंद करने के बाद यूएई में फंसे लगभग 300 विदेशी लोगों को रहने के लिए मुफ्त आवास मुहैया कराया गया है. इन लोगों में ज्यादातर भारतीय शामिल हैं.

मीडिया में शुक्रवार को प्रकाशित हुई एक खबर में यह जानकारी सामने आई. गल्फ न्यूज की खबर के अनुसार, फंसे हुए लोगों को सीधी उड़ान न मिलने के कारण इन्होंने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) से होते हुए सऊदी और कुवैत जाने वाली उड़ान पकड़ी.

खबर में कहा गया कि सऊदी अरब और कुवैत जाने वाली उड़ानों के रद्द होने की सूचना मिलने के बाद यात्री यूएई में फंस गए.

यह भी पढ़ें- सद्दाम हुसैन की तरह ही होगा ट्रंप का हाल : हसन रूहानी

सऊदी और कुवैत ने ब्रिटेन में तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस के नए प्रकार के मद्देनजर सड़क मार्ग और समुद्र सीमा को बंद कर दिया है और वाणिज्यिक उड़ानों को निलंबित कर दिया है.

खबर के अनुसार, दुबई मरकज केंद्र की स्वयंसेवी शाखा 'इंडियन कल्चरल फाउंडेशन' (आईसीएफ) ने 'आसा समूह' के सहयोग से फंसे हुए यात्रियों के लिए भोजन और आवास की सुविधा मुहैया करवाई है.

आईसीएफ के जनसंपर्क प्रबंधक अब्दुल सलाम सकाफी ने कहा कि फंसे हुए 300 यात्रियों में से अधिकतर भारत के केरल राज्य के हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.