नई दिल्ली : भारत ने यमन में शांति बहाली के लिए सऊदी अरब की उस पहल का स्वागत किया है, जिसके तहत यमन में संयुक्त राष्ट्र की निगरानी में विस्तृत तौर पर संघर्षविराम हो सकता है.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा, 'भारत, यमन में शांति के लिए सऊदी अरब द्वारा घोषणा की गई पेशकश का स्वागत करता है.'
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता एक प्रश्न का जवाब दे रहे थे. उन्होंने कहा कि भारत यमन संकट के राजनीतिक समाधन के लिए सभी प्रयासों का समर्थन करता है और भारत को उम्मीद है कि यमन में संघर्ष समाप्त करने के लिए सभी पक्ष वार्ता करने के लिए साथ आएंगे.
पढ़ें-यमन के अदन हवाई अड्डे पर विस्फोट, 16 लोगों की मौत, 60 घायल