तेहरान : ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी ने पश्चिम एशिया में तैनात यूरोपीय सैनिकों को चेताया है कि वह खतरे में पड़ सकते हैं.
गौरतलब है कि यह चेतावनी ऐसे समय आई है, जब ब्रिटेन, फ्रांस और जर्मनी ने 2015 के परमाणु समझौते की सीमाओं को तोड़ने को लेकर ईरान को चुनौती दी है.
वहीं ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी ने मंत्रिमंडल की बैठक में इस बात की घोषणा की. इसका प्रसारण टीवी के जरिए किया गया.
ये भी पढ़ें : यूक्रेन विमान हादसे में माफी मांगें सशस्त्र बल : हसन रूहानी
अहम बात है कि समझौते में तय सीमा को पार करने के ईरान के कदम पर राष्ट्रों की आपत्ति के बाद रूहानी ने ये चेतावनी दी है.
अमेरिका से तनातनी के बीच यह पहली बार है जब रूहानी ने यूरोप को धमकी दी है. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मई 2018 में एकतरफा तरीके से इस समझौते से अमेरिका के अलग होने की घोषणा की थी.