ETV Bharat / international

यरुशलम: हमास हमलावर की गोलीबारी में एक इजराइली की मौत, चार घायल - यरुशलम गोलीबारी

इजराइल के अधिकारियों ने बताया कि दक्षिण अफ्रीकी प्रवासी इलियाहू (26) की गोलीबारी में मौत हो गई. वह यहूदियों के धार्मिक स्थल 'वेस्टर्न वॉल' पर काम करता था. घायल हुए चार लोगों में से एक की हालत गंभीर है.

हमास हमलावर
हमास हमलावर
author img

By

Published : Nov 22, 2021, 10:00 AM IST

यरुशलम : यरुशलम की ओल्ड सिटी में हमास के हमलावर ने एक इजराइली व्यक्ति की गोली मार कर हत्या कर दी और चार अन्य को घायल कर दिया. इजराइल की पुलिस ने संदिग्ध को बाद में मार गिराया. अभी यह तुरंत स्पष्ट नहीं हो पाया है कि हमलावर इस्लामी आतंकवादी संगठन हमास के इशारों पर काम कर रहा था या इस कार्रवाई को उसने अकेले अपने दम पर अंजाम दिया.

गाजा पट्टी को नियंत्रित करने वाले हमास ने मई में 11 दिन तक चले युद्ध के बाद से इजराइल के साथ संघर्ष को विराम दिया हुआ है और साथ ही ओल्ड सिटी में हमले भी कम हुए हैं.

पुलिस ने बताया कि हमला एक विवादित धार्मिक स्थल के प्रवेश द्वार के पास हुआ, जिसे यहूदी टेम्पल माउंट और मुसलमान नोबेल सैंक्चुअरी कहते हैं.

इजराइल के अधिकारियों ने बताया कि दक्षिण अफ्रीकी प्रवासी इलियाहू (26) की गोलीबारी में मौत हो गई. वह यहूदियों के धार्मिक स्थल 'वेस्टर्न वॉल' पर काम करता था. घायल हुए चार लोगों में से एक की हालत गंभीर है.

पुलिस ने हमलावर की पहचान 42 वर्षीय फलस्तीनी के तौर पर की है, जो पूर्वी यूरुशलम से था. फलस्तीनी मीडिया ने हमलावर की पहचान फदी अबू शखैदेम के तौर पर की है, जो नजदीकी उच्च विद्यालय में एक शिक्षक था.

यह भी पढ़ें- दक्षिण-पश्चिमी पाकिस्तान में फायरिंग, चार लोगों की मौत, चार घायल

गाजा में, हमास ने इस हमले की सराहना की और इसे एक बहादुरी का काम बताया. उसने कहा कि अबू शखैदेम उसका एक सदस्य था, हालांकि संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली.

(पीटीआई-भाषा)

यरुशलम : यरुशलम की ओल्ड सिटी में हमास के हमलावर ने एक इजराइली व्यक्ति की गोली मार कर हत्या कर दी और चार अन्य को घायल कर दिया. इजराइल की पुलिस ने संदिग्ध को बाद में मार गिराया. अभी यह तुरंत स्पष्ट नहीं हो पाया है कि हमलावर इस्लामी आतंकवादी संगठन हमास के इशारों पर काम कर रहा था या इस कार्रवाई को उसने अकेले अपने दम पर अंजाम दिया.

गाजा पट्टी को नियंत्रित करने वाले हमास ने मई में 11 दिन तक चले युद्ध के बाद से इजराइल के साथ संघर्ष को विराम दिया हुआ है और साथ ही ओल्ड सिटी में हमले भी कम हुए हैं.

पुलिस ने बताया कि हमला एक विवादित धार्मिक स्थल के प्रवेश द्वार के पास हुआ, जिसे यहूदी टेम्पल माउंट और मुसलमान नोबेल सैंक्चुअरी कहते हैं.

इजराइल के अधिकारियों ने बताया कि दक्षिण अफ्रीकी प्रवासी इलियाहू (26) की गोलीबारी में मौत हो गई. वह यहूदियों के धार्मिक स्थल 'वेस्टर्न वॉल' पर काम करता था. घायल हुए चार लोगों में से एक की हालत गंभीर है.

पुलिस ने हमलावर की पहचान 42 वर्षीय फलस्तीनी के तौर पर की है, जो पूर्वी यूरुशलम से था. फलस्तीनी मीडिया ने हमलावर की पहचान फदी अबू शखैदेम के तौर पर की है, जो नजदीकी उच्च विद्यालय में एक शिक्षक था.

यह भी पढ़ें- दक्षिण-पश्चिमी पाकिस्तान में फायरिंग, चार लोगों की मौत, चार घायल

गाजा में, हमास ने इस हमले की सराहना की और इसे एक बहादुरी का काम बताया. उसने कहा कि अबू शखैदेम उसका एक सदस्य था, हालांकि संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.