ETV Bharat / international

ईरान में आए भूकंप से तुर्की में आठ लोगों की मौत - भूकंप के झटके

तुर्की-ईरान सीमा के पास रविवार को 5.7 तीव्रता का भूकंप आया. तुर्की की एक समाचार एजेंसी के अनुसार, उत्तर-पश्चिम ईरान में केंद्रित भूकंप के झटके तुर्की के वान प्रांत में भी महसूस किए गए. पढ़ें पूरी खबर...

earthquake-jolts-in-turkey-iran-border
तुर्की-ईरान सीमा के पास भूकंप के कारण 7 की मौत
author img

By

Published : Feb 23, 2020, 4:45 PM IST

Updated : Mar 2, 2020, 7:33 AM IST

इस्तांबुल : उत्तर-पश्चिम ईरान में रविवार को आए 5.7 तीव्रता के भूकंप से पड़ोसी देश तुर्की में कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई जबकि सीमा के दोनों ओर दर्जनों लोग घायल हो गए. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

अनादोलु न्यूज एजेंसी ने तुर्की के गृह मंत्री सुलेमान सोयलु के हवाले से कहा कि पड़ोसी देश में आए भूकंप से तीन बच्चों समेत आठ नागरिकों की मौत हो गई.

पढ़ें : पापुआ न्यू गिनी में आया 6.2 तीव्रता का भूकंप

एजेंसी के मुताबिक, स्वास्थ्य मंत्री फहरत्तिन कोका ने कहा कि 21 लोग घायल हो गए. इनमें से आठ की हालत गंभीर है.

तुर्की के एक चैनल ने ईरान की सीमा पर मौजूद वान प्रांत के गांवों में कई तबाह घरों की तस्वीरें प्रसारित की. राज्यपाल मेहमेत इमिन बिलमेज ने कहा कि फिलहाल किसी के मलबे में दबे होने की सूचना नहीं है.

अमेरिका के भूगर्भीय सर्वेक्षण के मुताबिक, सुबह 9.23 बजे आए भूकंप का केंद्र ईरान के गांव हबास-ए-ओलया के पास रहा, जो कि सीमा से दस किलोमीटर से भी कम दूरी पर है.

देश की आपातकालीन सेवाओं के मुताबिक, 40 घायलों में से 17 लोगों को ईरान के पश्चिमी अजरबैजान प्रांत के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्होंने बताया कि 43 गांवों में कई इमारतों को नुकसान पहुंचा है.

ईरान के पश्चिमी प्रांत करमंशाह में वर्ष 2017 में आए 7.3 तीव्रता के भूकंप से करीब 620 लोगों की मौत हो गई थी.

इस्तांबुल : उत्तर-पश्चिम ईरान में रविवार को आए 5.7 तीव्रता के भूकंप से पड़ोसी देश तुर्की में कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई जबकि सीमा के दोनों ओर दर्जनों लोग घायल हो गए. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

अनादोलु न्यूज एजेंसी ने तुर्की के गृह मंत्री सुलेमान सोयलु के हवाले से कहा कि पड़ोसी देश में आए भूकंप से तीन बच्चों समेत आठ नागरिकों की मौत हो गई.

पढ़ें : पापुआ न्यू गिनी में आया 6.2 तीव्रता का भूकंप

एजेंसी के मुताबिक, स्वास्थ्य मंत्री फहरत्तिन कोका ने कहा कि 21 लोग घायल हो गए. इनमें से आठ की हालत गंभीर है.

तुर्की के एक चैनल ने ईरान की सीमा पर मौजूद वान प्रांत के गांवों में कई तबाह घरों की तस्वीरें प्रसारित की. राज्यपाल मेहमेत इमिन बिलमेज ने कहा कि फिलहाल किसी के मलबे में दबे होने की सूचना नहीं है.

अमेरिका के भूगर्भीय सर्वेक्षण के मुताबिक, सुबह 9.23 बजे आए भूकंप का केंद्र ईरान के गांव हबास-ए-ओलया के पास रहा, जो कि सीमा से दस किलोमीटर से भी कम दूरी पर है.

देश की आपातकालीन सेवाओं के मुताबिक, 40 घायलों में से 17 लोगों को ईरान के पश्चिमी अजरबैजान प्रांत के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्होंने बताया कि 43 गांवों में कई इमारतों को नुकसान पहुंचा है.

ईरान के पश्चिमी प्रांत करमंशाह में वर्ष 2017 में आए 7.3 तीव्रता के भूकंप से करीब 620 लोगों की मौत हो गई थी.

Last Updated : Mar 2, 2020, 7:33 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.