दुबई : दुबई के उप शासक एवं संयुक्त अरब अमीरात के वित्त मंत्री शेख हमदन बिन राशिद अल मकतूम का निधन हो गया है. वह 75 वर्ष के थे.
शेख हमदन बिन राशिद के भाई ने यह जानकारी दी.
शेख हमदन अपने भाई मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम के अधीन दुबई के उप शासक के तौर पर अपनी सेवाएं दे रहे थे.
अमीरात के अधिकारियों ने उनके निधन की जानकारी दी, लेकिन मौत के कारण का खुलासा नहीं किया.
पढ़ें :- अफगानिस्तान में शांति वार्ता को सफल बनाने के लिए बंद करने होंगे हमले : संयुक्त राष्ट्र
शेख हमदन काफी समय से बीमार थे. पिछले साल वह सर्जरी कराने विदेश गए थे, लेकिन उस संबंध में भी विस्तृत जानकारी नहीं दी गई थी. शेख मोहम्मद ने हाल ही में उनके उत्तम स्वास्थ्य के लिए भी ट्वीट किया था.
दुबई के दिवंगत शासक शेख राशिद बिन सईद अल मकतूम के दूसरे बेटे शेख हमदन का जन्म 25 दिसंबर 1949 को हुआ था.